बेलीपार, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। संस्कार और अनुशासन युक्त शिक्षा से बच्चों को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सकता है। जिसे बनाने में माता पिता के साथ-साथ शिक्षकों व शिक्षण संस्थाओं का भी अहम योगदान होता है।
उक्त बातें देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलीपार में परीक्षाफल और पुरस्कार वितरण समारोह में अभिभावकों और मेधावी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थाध्यक्ष दुर्गाशंकर पांडेय ने कही।
समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल बेलीपार के अध्यक्ष व पत्रकार विजय कुमार मोदनवाल और जगत पूजन यादव ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शार्टकट तरीका नहीं होता, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे निरंतर कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
विद्यालय के छात्रों में प्री प्राइमरी वर्ग से अंश सिंह प्राइमरी वर्ग से गौरव प्रजापति व जूनियर वर्ग से अमन गुप्ता ने विद्यालय टाप किया।
जबकि श्रेता सिंह, आयुषि, अनुराग त्रिपाठी, अनुष्का सिंह, सिमरन, श्रृष्टि यादव, आर्या मद्धेशिया, अंशिका सिंह, आकांक्षा कन्नौजिया, शिवांगी, तपश्या, सौम्या मिश्रा, दिव्या जायसवाल, गौरव, राधा यादव, पूर्णिमा,सत्यम, अंश, देवांशी पाण्डेय, प्रांजल मद्धेशिया, आदिती, प्रिंस, हिमांशु, आकृति, अन्नया, ईष्टदेव, अर्पित, श्रृष्टि, हिमांशु, देवांशी, देवानंद, शिवांश, पार्थ को अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अजय मोदनवाल सूर्य कांत पांडेय, अन्नपूर्णा, अक्षयबर दूबे, आदित्य, मनीष शर्मा, ज्योति, रोशनी, इंदु गुप्ता समेत अनेक शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।
अवनीश त्रिपाठी द्वारा प्रेषित