सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेलियाडीह के कोटेदार ने कम राशन वितरण के आरोप का जो स्पष्टीकरण दिया था उसका परीक्षण सोमवार को एआरओ ने गांव वालों से बयान दर्ज करके किया।
जानकारी के अनुसार खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तेलियाडीह के कोटेदार पर कम राशन वितरण का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अबरार अली चौधरी ने दिया था। जिसकी जांच पूर्तिनिरीक्षक द्वारा की गयी थी। जांच में कम राशन वितरण की शिकायत सही पायी गयी थी।
जिसके सम्बंध में कोटेदार को स्पष्टीकरण जारी किया गया था। कोटेदार द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण का परीक्षण सोमवार को एआरओ विजय प्रकाश सहाय तथा लिपिक अखिल सिंह ने किया।
एआरओ विजय प्रकाश सहाय ने गांव वालों से अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड के तहत मिलने वाले राशन की पूछताछ किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों गुमान अली, राजू, हदीसुन आदि ने बताया कि अन्त्योदय 30 किग्राम तथा पात्र गृहस्थी 04 किग्राम गल्ला मिल रहा था।
इस सम्बंध में एआरओ विजय प्रकाश सहाय के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इबरार आप लोगों को घूम घूम कर सूचना दे रहा है। जो जांच हुई है उस पर कार्यवाही होगी। अभी हम कुछ नहीं बता पाएंगे कह कर फोन काट दिया।