सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान,मिरिक दार्जलिंग की साहित्यिक संस्था “साहित्य सुनौँ परिवार”,सिद्धार्थनगर समाचार,साहित्यिक कार्यक्रम इटवा,siddharth nagar news,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान के सचिव संतोष कुमार को मिरिक दार्जलिंग की साहित्यिक संस्था “साहित्य सुनौँ परिवार” ने शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

साहित्यिक संस्था साहित्य सुनौँ परिवार

ज्ञात हो कि रविवार दस नवम्बर 2024 को सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान की ओर से 9वां अंतरराष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान समारोह 2024 का आयोजित हुआ था। जिसमें नेपाल सहित अहिन्दी भाषी प्रदेशों के कई हिन्दी भाषी साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया था।

इसी 9वां अंतरराष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान समारोह में सम्मिलित होने आईं “साहित्य सुनौँ परिवार” की कोषाध्यक्ष डॉ कमला तामाङ ने इन्हें शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह सम्मान उन्हें हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया है। इटवा निवासी संतोष कुमार को मिले इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ भास्कर शर्मा,

संस्था के संरक्षक और देश के चर्चित साहित्यकार डॉ राजेंद्र परदेसी, नेपाल की चर्चित लेखिका और सांसद डॉ रेखा यादव “निर्झर”, गृह मंत्रालय में राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक डॉ रघुवीर शर्मा, प्रो. डॉ. हंसराज कुशवाहा सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर,

प्रसिद्ध गजलकार समीक्षक और संपादक पंकज पाण्डेय “बिहार”, लक्ष्मण पाण्डेय डुमरियागंज, मनोज सिदार्थ, जयकिशोर गौतम, हरिश्चंद्र, राम अवतार प्रजापति, गोविंद मौर्या, मौलाना मुज्जमिल हुसैन आदि ने बधाई दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.