सिद्धार्थनगर। मुम्बई की सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन के अध्यक्ष ने जिला सिद्धार्थनगर के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाले महानुभावों को शॉल, प्रशस्ति पत्र और पेन से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
- सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन द्वारा किया गया सिद्धार्थनगर के महानुभावों का सम्मान
सिद्धार्थनगर जनपद के खुनियांव ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामापुर के मूल निवासी वसीम खान अपना व्यवसाय मुम्बई स्थित मुम्बरा में करते हैं। वहां सामाजिक कार्याें में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं।
अबतक समाज हित के लिए कई कार्य कर चुके हैं। गत 10 नवम्बर के लगभग वह मुम्बई से अपने गांव रामापुर आए थे। यहां 17 नवम्बर तक जिले में विभिन्न महानुभावों से मुलाकात किया।
उन्होंने अपने जिले के पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले पत्रकारों, सरकारी सेवा करने वाले कर्त्तव्य निष्ठ, ईमानदार अधिकारियों, साहित्य जगत के कवियों, शायरों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और पेन देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होने वाले महानुभावों में जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर डा. राजा गणपति आर, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर शाइस्ता खान, उपजिला अधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य, उपजिला अधिकारी इटवा न्यायिक मनोज कुमार, सचिव विकास खण्ड खुनियांव मोइदुर्रहमान, सभासद नगर पंचायत बिस्कोहर शाहिद अजीज, फते बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह आदि शामिल हैं।

सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम खान ने बताया निष्ठापूर्वक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी, समाज में साहित्य का संचार करने और समाज को जागरूक करने वाले कवि व शायर तथा देश का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता जो समाज का दर्पण है। इससे जुडे पत्रकार साथी देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। इस लिए इन सभी का उत्साहवर्धन के साथ सम्मान भी होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर हमारी संस्था ने उक्त सभी महानुभावों को सम्मानित किया है।



उन्होंने बताया कि हमारे संस्था का हेड आफिस मुम्बई स्थित शाप नम्बर 02, आशीर्वाद निवास, चारनी पाडा रोड, कौसा, मुम्बरा, जिला थाना है। उन्होंने आगे बताया कि हमारी संस्था अगली बार अन्य महानुभावों को सम्मनित करेगी।
इसी कडी में पब्लिक पावर फाउंडेशन के अध्यक्ष अध्यक्ष वसीम खान के मित्र तथा क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि व एक दैनिक के प्रतिनिधि अबरार अली चौधरी ने संस्था के तरफ से जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को स्केच भेेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

