सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज इनरी ग्रांट शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को कैरियर की जानकारी दी गयी।
कैरियर गाइडेंस मेला Career Guidance Fair
कैरियर गाइडेंस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रशासनिक इटवा कल्याण सिंह मौर्य और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी न्यायिक इटवा मनोज कुमार ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और आये हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत व सम्मान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अयाज अहमद और शिक्षिका वंदना वर्मा ने पुष्प गुच्छ और बैज लगाकर किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। उनका स्वागत व सम्मान विद्यालय के नोडल शिक्षक मिलिंद राव देवकर और अमर बहादुर ने बैज लगाकर किया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा कैरियर से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां दी गयी और सिविल सर्विसेज की तैयारियों के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
विद्यालय के नोडल शिक्षक मिलिंद राव देवकर ने बच्चों को पंख पोर्टल और सी सेकण्ड टेस्ट की विस्तृत जानकारी दी गयी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह पी.ई.एस. ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक व जिला नोडल अधिकारी कैरियर गाइडेंस मेला कार्यक्रम आशुतोष जायसवाल ने किया।
इस मौक़े पर जिला समन्वयक डॉ. भारद्वाज शुक्ल भी उपस्थित रहे। इन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के लिए भोजन संबंधी व्यवस्था व विद्यालयीय अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में विद्यालय के शिक्षक संदीप पाण्डेय, रवि प्रकाश आनंद, सुधीर प्रताप मल्ल और वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।