जिलाधिकारी के निरीक्षण में नहीं मिला मानक अनुरूप गुणवत्ता,02 प्रतिशत कटौती का निर्देश, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठेला ग्रान्ट, निर्माणाधीन भवन,अतिरिक्त कक्षा-कक्ष,मल्टी पर्पज हाल,लाइब्रेरी,लैब, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0,हिन्दी समाचार,सिद्धार्थनगर हिन्दी समाचार,सिद्धार्थनगर समाचार,सिद्धार्थनगर का ताजा समाचार,hindi news siddharthnagar,latest hindi news today,siddharthnagar news in hindi,hindi news siddharthnagar,local news, स्थानीय समाचार,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

  • राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठेला ग्रान्ट के परिसर में निर्माणाधीन भवन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, मल्टी पर्पज हाल, लाइब्रेरी, लैब

सिद्धार्थनगर। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठेला ग्रान्ट के परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, मल्टी पर्पज हाल, लाइब्रेरी, लैब आदि का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मानक अनुरूप निर्माण कार्य नहीं पाया गया। जिला अधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए 02 प्रतिशित कटौती का निर्देश दिया।

गुरूवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कठेला ग्रान्ट में कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

निर्माणाधीन भवन के दीवाल पर मसाले से की गयी चुनाई की गुणवत्ता की जांच किया गया जो मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।

जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे भवन के निर्माण कार्य के मसाले की लागत से 02 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही निर्माण में प्रयोग हो रहे ईंट की गुणवत्ता को भी देखा गया। ईंट फर्स्ट क्वालिटी का नहीं पाया गया जिलाधिकारी ने जे.ई. निहाल को निर्देश दिया कि भवन निर्माण हेतु रखे ईटों को वापस करने का निर्देश दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.