न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

न्यूज़ यूनिवर्सल टीम, सिद्धार्थनगर। Whatsapp chat व्हाट्सएप चैट की जासूसी किए जाने की खबरें आने के बाद देश के व्हाट्सएप यूजर की चिंताएं बढ़ गई हैं। व्हाट्सएप यूजर्स अपने व्हाट्सएप की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

व्हाट्सएप की इंक्रिप्टेड सुरक्षा में इसराइली पेगासस सॉफ्टवेयर ने सेंधमारी करके दुनिया के करीब 14 सौ व्हाट्सएप यूजर के फोन की जासूसी किया। जिसमें 20 भारतीयों के नाम की खबरें आ रही हैं।

पेगासस स्पाइवेयर एक इसराइली खतरनाक व्हाट्सएप चैट जासूसी सॉफ्टवेयर है। जो एंड्राइड और आईओएस डिवाइस में प्रवेश करके मोबाइल यूजर्स के डाटा को चुरा सकता है। यूजर्स का लोकेशन भी बताता है। एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद इसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता है।

Whatsapp chat व्हाट्सएप चैट की जासूसी पर खड़ा हुआ विवाद-

दुनिया भर के लगभग 1400 मोबाइल यूजर्स के व्हाट्सएप चैटिंग की जासूसी की गई। जिसमें 20 भारतीयों का नाम भी बताया जाता है। इन 20 भारतीयों में अलग-अलग तबके के लोग शामिल हैं। जैसे पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील राजनेता, मानवाधिकार रक्षक आदि बताए जा रहे हैं।

व्हाट्सएप ने यूजर्स के व्हाट्सएप चैटिंग की जासूसी किए जाने की जानकारी अपने ब्लॉग में भी दिया है। व्हाट्सएप ने बताया कि जासूसी के लिए वीडियो कॉलिंग की गई और पेगासस नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी फेसबुक ने Whatsapp chat व्हाट्सएप चैट की जासूसी करने की शिकायत इजराइली साइबर सिक्योरिटी कंपनी एनएसओ ग्रुप NSO Group को नोटिस जारी करके शिकायत किया।

भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप कंपनी से जवाब तलब किया है। चार नवंबर तक व्हाट्सएप कंपनी से जवाब मांगा है।

व्हाट्सएप ने इजराइल की एनएसओ ग्रुप के खिलाफ फेडरल कोर्ट आफ सन फ्रांसिस्को में मुकदमा दायर किया है।

यहां कांग्रेस पार्टी ने तो बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

इसराइल का पेगासस व्हाट्सएप चैट का जासूसी सॉफ्टवेयर-

इसराइल की एक स्पाइवेयर कम्पनी है। जिसका नाम एनएसओ ग्रुप है। और उसकी मूल कंपनी क्यू साइबर टेक्नोलॉजीज Q Cyber Technologies है। इसी कम्पनी ने एक सॉफ्टवेयर बनाया जिसका नाम पेगासस है। यह पेगासस व्हाट्सएप चैट सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल यूजर्स के मोबाइल में आसानी से प्रवेश कर सकता है और उसके सारे डाटा को चुरा सकता है।

पेगासस सॉफ्टवेयर का मोबाइल में प्रवेश-

जानकारों का कहना है कि चैटिंग की जासूसी के लिए पहले लिंक भेजा जाता था। कोई यूजर्स जब उस लिंक पर क्लिक करता तभी उसका मोबाइल फोन हैक होता था। लेकिन अब पेगासस एकदम लेटेस्ट वर्जन में आ गया है। जब कोई हैकर किसी यूजर को कॉल करता है तो उसी काल के माध्यम से यह Whatsapp chat व्हाट्सएप चैट की जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर उस यूजर के मोबाइल में प्रवेश कर जाता है।

पेगासस यूजर के मोबाइल में प्रवेश करके माइक्रोफोन रिकॉर्डिंग, ईमेल्स, एसएमएस, लोकेशन ट्रैकिंग, नेटवर्क डिटेल्स, डिवाइस सेटिंग, ब्राउज सेटिंग, कांटेक्ट डिटेल, सोशल नेटवर्क, फोन कॉल, कैलेंडर रिकॉर्ड, फाइल रिट्रायबल, इंस्टेंट मैसेजिंग, फोटो एंड स्क्रीनशॉट की मॉनिटरिंग करता है।

व्हाट्सएप यूजर के निजता की सुरक्षा पर सवाल-

जैसा कि व्हाट्सएप ने अपने सभी यूजर को व्हाट्सएप चैट की निजता की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इसीलिए इसे सुरक्षित माना जाता है। व्हाट्सएप हर एक यूजर के सेटिंग में एक नोटिफिकेशन बटन देता है।

आप भी इस सुरक्षा को चेक कर सकते हैं। व्हाट्सएप की सेटिंग खोलिए अकाउंट पर जाइए सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करके शो सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने सिक्योरिटी फीचर में लिखा है-

Your messages and calls are secured with end  to end encryption which means WhatsApp and third parties cannot read or listen to them.   आपका संदेश और काल एंड टू एंड इंक्रिप्शन के कारण सुरक्षित है। व्हाट्सएप और कोई तीसरा व्यक्ति इसे सुना और पढ़ नहीं सकता है।

अगर व्हाट्सएप चलाते हैं तो आप भी रहिए सतर्क, जानिए टिप्स-

अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो आप सतर्क रहें। व्हाट्सएप के ऑफिशियल वेबसाइट पर उसके सूचनाओं से अपडेट होते रहें। व्हाट्सएप ने अपने ब्लाग में लिखा है, कि यदि आपको हमसे कोई संदेश मिला हो और आप इस घटना के बारे में कुछ जानना चाहते हैं, तो आप सीधे और सुरक्षित रूप से व्हाट्सएप टीम को संदेश भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाना होगा। सहायता, हम से संपर्क करें, को क्लिक कर अपना संदेश भेज सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.