न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

डा. निसार अहमद खाँ। गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना निकलना एक आम बात है। परंतु यह पसीना जब अधिक निकलने लगता है तो स्वयं अपने लिए और दूसरों के लिए भी समस्या बन जाती है। कुछ उपायों को अपना इसे कम किया जा सकता है।

गर्मी के मौसम में जब शरीर से अधिक पसीना निकलता है तो कपड़ों पर सफेद दाग पड़ जाता है। जो देखने में खराब लगता है। इसके साथ कपड़ों से दुर्गंध आने लगती है। कपड़ों से पसीने की अधिक दुर्गंध आने पर लोग पास आने से भी कतराते हैं।

गर्मी के मौसम में जब शरीर से अधिक पसीना निकलता है तो शर्ट के आस्तीन, कंधे, पीठ आदि पर सफेद सफेद धारियां पड़ जाती हैं। जिससे स्वयं को शर्म महसूस होती है। इसके अलावा कलाई घड़ी में पसीना और धूल के कारण अजीब दुर्गंध आने लगती है।

इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हमें कुछ उपाय करने चाहिए। जिससे कि शरीर से पसीना अधिक न निकले।

हमें मिर्च मसाला वाला भोजन नहीं करना चाहिए। काफी, चाय कोल्ड ड्रिंक के बजाए नींबू वाला पानी, नारियल वाला पानी आदि पीना चाहिए। धूप में निकलते समय छाते का प्रयोग करना चाहिए। थोड़े-थोड़े समय पर थोडा थोडा पानी पीते रहना चाहिए।

अधिक उत्तेजित नहीं होना चाहिए। जूता पहनने के बजाय सैंडल आदि का प्रयोग करना चाहिए। यदि जूता पहनें तो जल्दी-जल्दी मौजों को बदल लेना चाहिए। गर्मी के मौसम में अधिक चुस्त कपड़े नहीं पहनना चाहिए। सूती और हल्के रंग के कपड़ा पहनना चाहिए। जिससे शरीर के अन्दर से हवा आने जाने में आसानी हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.