सिद्धार्थनगर। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता डाॅ. नादिर सलाम को अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने सिद्धार्थनगर जिले का चेयरमैन बनाया है। लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाईयां दिया है।
ज्ञात हो कि डाॅ. नादिर सलाम ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी व सोनिया जी के मिशन को आमजन तक पहुँचाने में जीतोड मेंहनत किया है।
पूर्व में डाॅ. नादिर सलाम ने सीएए का विरोध, लाॅकडाउन में गरीबों, बेरोजगारों में भारी मात्रा में राशन किट, दवा के लिए पैसा का वितरण पूरे तहसील व जनपद में किया था। इसके अलावा डा. कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान को पूरे जनपद में धार दिया।
इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पूरे जनपद में खूब प्रचार प्रसार किया।
इस प्रतियोगिता के लिए इनको जनपद का प्रभारी बनाया गया था। पूरी निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाया। जिससे प्रभावित होकर भारी संख्या में इस जनपद से युवाओं ने भाग लिया।
अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद-
इन्हीं कार्याें और कांग्रेस पार्टी तथा राहुल और सोनिया जी के मिशन को निष्ठा पूर्वक आगे बढाने के कार्य को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद ने डाॅ. नादिर सलाम को अल्पसंख्यक विभाग, सिद्धार्थनगर जनपद का चेयरमैन बनाया है।
चेयरमैन नदीम जावेद ने आशा व्यक्त किया है कि डाॅ. नादिर सलाम कांग्रेस पार्टी के मिशन को अपने जिले में आगे बढ़ाते हुए जनजन तक पहुंचाएंगे। जिससे पार्टी और मजबूत होगी।
बोले युवा नेता डाॅ. नादिर सलाम-
चेयरमैन बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं तो पहले से पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी, राहुल और सोनिया जी के मिशन को आगे बढ़ाता आया हूँ। अब एक नई जिम्मेदारी मिलने पर तन, मन, धन और पूरी जिम्मेदारी के साथ कांग्रेस पार्टी, राहुल और सोनिया जी के मिशन को आगे बढ़ाऊंगा।
लोगों ने बधाईयां दिया-
चेयरमैन बनाए जाने पर लोगों ने बधाईयां दिया है। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व सांसद मो. मुकीम, पीसीसी मेंबर अब्दुल सलाम खान एडवोकेट, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रेश उपाध्याय, जिला पंचायत अतहर
अलीम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज सच्चिदानंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रियाज मनिहार, महिला कांग्रेस अध्यक्षा किरण शुक्ला, जिला अध्यक्ष यूथ सौरभ सिंह, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई शाहरुख पठान, हाजी जावेद अहमद, डॉ
बस्सु, जिला महासचिव मौलाना हमीदुल्लाह, आमिर मोईन, अब्दुल कलाम, आसिफ नेता, जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा आदि शामिल रहे।