न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

Narzo 20A फोन की जानें यह खास विशेषता जी किफायती कीमत में तीन रीयर कैमरा के साथ अन्य खूबियां हैं। Narzo 20A को कस्टमर Realme और Flipcart की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

पिछले महीने Narzo 20pro और Relme Narzo 20 के साथ इस फोन को लांच किया गया था इस फोन के अगले भाग में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है यह फोन एंड्राइड 10 बेस्ड Relme UI पर चलता है। और क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन इसमें 665 प्रोसेसर का मौजूद है।

Relme Narzo 20A के 3GB+32GB वेरिएंट का मूल्य 8499 और 4GB +64GB वैरीअंट का मूल्य 9499 रुपए है। यह फोन मार्केट में विक्टरी ब्लू और ग्लोरी सिल्वर कलर आपशन में उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक, नो कास्ट EMI आप्शन तथा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5%की छूट भी मौजूद है। इसी प्रकार से Realme की वेबसाइट पर कस्टमर 500 रुपए की वैल्यू के Mobikwik super cash का भी लाभ उठा सकेंगे।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉएड10बेस्ड Realme UI पर चलता है, इसमें 6.5 इंच का HD+डिस्प्ले भी है,यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 64GB तक का स्टोरेज तथा 4GB का रैम भी मौजूद है।

Selfi और वीडियो के लिए इस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तथा फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MPका प्राइमरी कैमरा,2MP रेट्रो सेंसर तथा 2MP मोनोक्रोम कैमरा भी उपलब्ध है।इसके सेंसर में फिंगरप्रिंट भी है।इसकी बैटरी 5000mAh की है। तथा यहां पर रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.