लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने शादी समारोह की नई गाइडलाइन जारी कर दिया है। अब शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया फैसला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में शादी समारोह की नई गाइडलाइन जारी
करने का निर्देश देते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर विभाग भी सक्रिय हो गया है।
पहले शादी समारोह में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी। लेकिन अब एक बार दोबारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी समारोह की नई गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। अब सिर्फ शादी समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
यह नियम दिल्ली से सटे जिलों में बीते शनिवार से ही लागू हो गया है। गाजियाबाद के नोएडा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना जताई गई है।
गौतम बुद्धनगर के जिला अधिकारी ने कहा कि शादी समारोह में अब 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके लिए नया निर्देश जारी कर दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गी जाएगी।
गाजियाबाद के जिला अधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण शादी समारोह में अब 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने पहले अनुमति ले रखा है, उन्हें अब नए सिरे से नए नियम के तहत अनुमति लेनी होगी।