इटवा, सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बा में सोमवार रात आज्ञात क्रूर हत्यारों ने एक सोलह वर्षीय बालक की बडी निर्ममता से गला रेतकर हत्या कर दिया।
बालक की बडी निर्ममता से गला रेतकर हत्या जैसी सनसनीखेज घटना की लोगों ने किया निन्दा
सुबह 10ः00 बजे घटना की जानकारी होते ही कस्बे में सोलह वर्षीय बालक की बडी निर्ममता से गला रेतकर हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
भारी संख्या में लोग मृत बालक को देखने मौके पर पहुंच गए। बालक की बडी निर्ममता से गला रेतकर हत्या देखकर लोग सिहर उठे और हत्या की निन्दा करने लगे।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिशुनपुर बैराडीह और ग्राम अमौना के सरहद पर नहर के पास स्थित एक निर्माणाधीन आईटीआई भवन के दूसरे तल पर मृतक की लाश लोगों ने मंगलवार की सुबह देखा।
घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
ढ़ेबरूआ थाना क्षेत्र के ग्राम पचमोहनी का निवासी था बालक
ज्ञात हो कि ढ़ेबरूआ थाना क्षेत्र के ग्राम पचमोहनी निवासी अयोध्या प्रसाद का लगभग 17 वर्षीय पुत्र विकास गुप्ता सोमवार पूर्वाह्न चार बजे से घर से गायब हो गया था।
जिसका परिजन खोजबीन कर रहे थे। व्हाट्सएप ग्रुपों पर इसके गुमशुदगी की सूचनाएं भी भेज रहे थे।
बालक 11वीं कक्षा में पढ़ता था
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों ने मृत बालक का पहचान विकास गुप्ता के रूप में किया। परिजनों के अनुसार बालक 11वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार को परीक्षा देकर वह अपने घर आया।
घर पर भोजन करने के बाद खेत से लाही का दो बोझ ढ़ोकर लाया और अपने माता से खेलने जाने की बात कह कर घर से निकला। उसके बाद से लौट कर घर नहीं आया। शाम होने पर परिजन खोजबीन करने लगे।
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता अयोध्या प्रसाद उसके बड़े भाई रामनाथ, छोटे भाई मनोज कारोबार के लिए इस समय दूसरे प्रदेश हैं।
बताया जाता है कि बालक अपने साथ एक मोबाइल भी लिया था। मोबाइल घटनास्थल पर नहीं पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक का गला बडी निर्ममता से रेत कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर दारू की बोतल और ब्लड पडा था। बालक के हाथ में हैंड ग्लोब भी पहनाया हुआ था।
जानकारों का कहना है कि दारू का बोतल मिलना यहां कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह सुनसान स्थान जुआरियों, शराबियों, नशेडियों का सुरक्षित अड्डा है। घटना किस धारदार चीज के अंजाम दी गयी है। यह जांच का विषय है।
आज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ 302 का मुकदमा, जांच जारी
इटवा पुलिस अज्ञात के खिलाफ 16/21 धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुट गई है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे जाएंगे।
बुद्धिजीवियों का कहना है कि इतने छोटे बालक का किसी से कोई विवाद होने की संभावना कम ही लग रही है। खाने, खेलने और पढ़ने की आवस्था थी।
संभव है कि मामला आशनाई का हो या उसके मित्रों से कोई आपसी विवाद रहा हो। जिसमें ऐसी क्रूरतम घटना को अंजाम दी गई है। जो जांच का विषय है। जांच के बाद ही सच सामने आ सकेगा।
लोगों का कहना है कि किसी बालक का इस तरह की गला रेत कर हत्या करने की सनसनीखेज घटना इटवा क़स्बा में पहली बार घटी है।
वैसे कुछ महीनों पहले इसी प्रकार की घटना इटवा थाना क्षेत्र के जोलहाभारी गांव निवासी बालक के साथ घटी थी।
मृत बालक की लाश मिठौवा गांव के परासी नाला के पास झाडियों में पायी गयी थी। जो बाद में जांच पड़ताल में आशनाई का मामला निकला।