लखनऊ। उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जबकि सीतापुर, बहराइच और गोण्डा के कुछ विकास खण्डों का कार्यकाल पूरा न होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किए गए हैं। जिनका विवरण निम्न है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न चार चरण में होगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न 4 चरणों में होगा और मतगणना व परिणाम 2 मई को आएगी।
पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को संपन्न होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सार्वजनिक अवकाश में भी संबंधित दफ्तर खुले रहेंगे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई को पूरा करेंगे।
नामांकन से जुड़ी कार्यवाही कहां संपन्न होगी-
ग्राम पंचायत के प्रधान सदस्य और क्षेत्र पंचायत के सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन से जुड़ी कार्यवाही विकास खंड मुख्यालय पर की जाएगी।
इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की कार्यवाही जिला मुख्यालय पर की जाएगी।
ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों के चुनाव की मतगणना विकास खंड में निर्धारित स्थल पर होगी।
जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की मतगणना विकास खंड स्तर पर बने मतगणना केंद्र में होगी। परंतु परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।
तीसरे चरण 26 अप्रैल 2021 के मतदान में शामिल जिले-
तीसरे चरण के मतदान में शामिल जिले शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया हैं।
चुनाव चक्र
तीसरे चरण का चुनाव चक्र इस प्रकार है।
तीसरे चरण का नामांकन- 13 अप्रैल 2021 एवं 15 अप्रैल 2021 को पूर्वाहन 8ः00 बजे से अपराहन 5ः00 बजे तक संपन्न होगा।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 16 अप्रैल 2021 से 17 अप्रैल 2021 पूर्वाहन 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
उम्मीदवारी वापसी नाम वापसी- 18 अप्रैल 2021 पूर्वाहन 8ः00 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक।
प्रतीक या चुनाव चिन्ह का आवंटन- 18 अप्रैल 2021 अपराहन 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
मतदान का दिनांक- 26 अप्रैल 2021 सोमवार पूर्वाहन 7ः00 बजे से अपराहन 6ः00 बजे तक।
मतगणना- 2 मई 2021 पूर्वाहन 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।