एस. खान। यदि आप के सर में खुश्की है और आपके बाल रूखे और बेजान बाल हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कुछ खट्टी दही में जो आपके बालों के लिए काफी हो थोड़ी सी फिटकरी और आधा चम्मच हल्दी मिला ले 5 मिनट के बाद उसे बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं।
आधे घंटे बाद शैंपू कर लें आपके सर की गंदगी और रूसी सब खत्म हो जाएगी। आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
2. आप अपने सर में तेल का खूब अच्छी तरह मालिश करें। 1 घंटे के बाद गर्म पानी से तौलिया भिगोकर उसको सर के ऊपर रखकर उसका भाप सर पर दें 1 घंटे के बाद शैंपू कर लें।ऐसा दो तीन बार करने से आपके सर की खुश्की खत्म हो जाएगी।
3. पसीना आपके बालों की जड़ों के लिए बड़ा नुकसान देह है। खासतौर से गर्मी के दिनों में यह बालों की जड़ों में पहुंचकर बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं।
और बाल झड़ने लगता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप कम से कम हफ्ते में दो मर्तबा शैंपू करें और बालों को झड़ने से बचाएं।
4.नारियल के तेल में नींबू का रस निचोड़ कर लगाने से भी आपके बाल मजबूत और चमकदार होंगे।
रीठा, आमला और शिकाकाई
5. बालों को मजबूत चमकदार और काला बनाने के लिए आप रीठा, आमला और शिकाकाई बराबर मात्रा में लें जो आपके सर के लिए काफी हो। इसे रात में पानी में भिगा दें सुबह मिक्सर कर ले।
और उसे अच्छी तरह छान लें और उस पानी से आप अपने सर को धोएं। शैंपू की जगह यही इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपके बाल काले लंबे चमकदार और मजबूत होंगे।
6. रूखे और बेजान बाल से छुटकारा पाने के लिए अच्छा शैंपू और अच्छा हेयर आयल का प्रयोग करें।
7. यदि आप के पैदा होने वाले बच्चे के सर में बाल बहुत कम हैं तो आप परेशान ना हो। बाजार में मिलने वाले “रोगन बैज़े ज़र्दी मुर्ग़” आयल का इस्तेमाल बराबर करें।
दो-तीन सालों तक इस तेल के उपयोग से आपके बच्चे के पूरे सर में बाल उग आएंगे। जो बिल्कुल काले और चमकदार होंगे।
कच्चे आलू ला रस
8. यदि बच्चे के सर में बाल की कमी है। तो जब भी उसका सर मुंडवाएं तो उसके बाद कच्चे आलू को बारीक परत में गोल-गोल काट ले।
फिर कच्चे आलू का दो तीन गोल परत लेकर जो सर के लिए काफी हो पूरे सर पर लगाएं, कि उसका पानी अच्छी तरह पूरे सर पर लग जाए। हर तीन चार महीने पर सर मुंडवा कर यह अमल करते रहे।
चार पांच बार ऐसा करने से सर के बाल पूरे निकल आएंगे और काले और चमकदार भी होंगे।