डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव 2021 : ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों ने गुरूवार को इटवा तथा खुनियांव ब्लाक में अपना नामांकन किया।
- इटवा ब्लाक से श्रीमती सूर्यमती पाण्डये तथा श्रीमती राधा चौधरी
- खुनियांव ब्लाक से रीता दूबे तथा पुष्पा सिहं
- पुष्पा सिहं का नामांकन हुआ निरस्त
यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव 2021-
इटवा विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी-
जानकारी के अनुसार इटवा विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख पद के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की पत्नी श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कृपाल चौधरी की पत्नी श्रीमती राधा चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
खुनियांव विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी-
खुनियांव विकास खण्ड में निर्दल प्रत्याशी पुष्पा सिंह पत्नी सुनील सिंह तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता दूबे पत्नी अरविन्द दूबे ने अपना नामांकन किया।
निर्दल ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी का निरस्त हुआ नामांकन-
निर्दल ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि मेरा नामांकन निरस्त कर दिया गया है। समय से रसीद न जमा करने के कारण नामांकन निरस्त किया गया है। जबकि मैंने 02ः34 मिनट पर रसीद जमा किया है। सहायक चुनाव अधिकारी एस आर यादव ने 03ः10 मिनट पर रसीद जमा करने का आरोप लगाकर नामांकन निरस्त कर दिया है। स्पष्ट कारण जानने के लिए निर्दल प्रत्याशी पुष्पा सिंह के पति सुनील सिंह धरने पर बैठ गए हैं।