इटवा(सिद्धार्थनगर)। इटवा विकास खंड का बहुचर्चित और संवेदनशील ब्लाक प्रमुख चुनाव स्थल पर जिला और प्रदेश के राजनीतिज्ञों की निगाहें लगी हुई थीं। नामांकन के दिन मारपीट की हुई घटना से संवेदनशील स्थान बन गया था। ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा उम्मीदवार श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय भारी मतों से विजई हुईं।
- सपा का लहराया परचम
इटवा विकास खंड का ब्लाक प्रमुख चुनाव-
जानकारी के अनुसार इटवा विकास खंड का ब्लाक प्रमुख चुनाव जिला और प्रदेश में बहुचर्चित और संवेदनशील चुनाव स्थल बन गया था। कारण स्पष्ट है कि नामांकन के दिन सपा प्रत्याशी के साथ पर्चा की छीना-झपटी और वाहन के शीशे तोड़े जाने आदि की घटनाओं को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में इसकी शोर सुनाई पड़ी थी।
ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी- सपा से श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय, भाजपा से श्रीमती राधा चौधरी
एक तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की पत्नी श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय इटवा ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी रहीं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में रामकृपाल चौधरी की पत्नी श्रीमती राधा चौधरी भाजपा से यहां ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी रहीं।
इटवा विकास खंड में कुल क्षेत्र पंचायत सदस्य-
इटवा विकास खंड में कुल 82 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जिसमें एक सदस्य की मृत्यु हो गई और एक सदस्य का वोटर लिस्ट में त्रुटि हो गया था। जिसके कारण 02 लोग मत नहीं डाल पाए। यहां कुल 80 सदस्यों ने अपना मतदान किया।
जिसमें 57 वोट समाजवादी समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय को मिला और भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती राधा चौधरी को 23 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने 34 मत अधिक प्राप्त किया। श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय इटवा ब्लाक से दूसरी बार ब्लाक प्रमुख चुनी गयी हैं।
प्रशासन रहा काफी सजग-
नामांकन के दिन हुई घटना को लेकर प्रशासन काफी सजग रहा। डुमरियागंज मार्ग पर सेमरा मोड़ से मुख्य चौराहे तक छह स्थानों पर बैरिकेटिंग करके लोगों को आने जाने से रोका गया। कस्बा में कहीं भीड़ एकत्र नहीं हुआ। बीडीसी अपने कागजात के साथ वोट देने के लिए आते गए।
चिलचिलाती और कडी धूप में राहगीर हुए परेशान-
यहां तक कि इस चिलचिलाती और कडी धूप में सेमरा मोड़ से चौराहे तक राहगीरों को पैदल चलकर आना जाना पड़ा। अपराह्न तीन बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बन्द था।
श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने दिया धन्यवाद-
मतगणना के बाद श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने बाहर आकर अपनी जीत की सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास का कार्य होगा।
माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है-
उधर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के आवास पर सपा समर्थकों की काफी भीड थी। लोग जीत की खुशी में नारा लगा रहे थे। माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। भाजपा सरकार की गुण्डागर्दी अब समाप्त होने वाली है। जनता अब इनसे ऊब चुकी है। सही समय पर जनता इनको जवाब देगी।
एसडीएम सदर की देखरेख में सम्पन्न हुआ चुनाव-
प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम सदर यू.सी. निगम की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।
लोगों ने दिया बधाई-
सपा प्रत्याशी श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय की जीत पर जिला महासचिव कमरुज्जमा खान, बेचई यादव, अब्दुल लतीफ, दिनेश मिश्र, शैलेश शुक्ल, तौलेश्वर निषाद, चिनकू यादव, जमील सिद्दीकी, बृजभूषण पाण्डेय, उग्रसेन सिंह तथा पीस पार्टी के मौलाना अब्दुल रहमान खान सहित भारी संख्या में लोगों ने बधाई दिया है।