इटवा, सिद्धार्थनगर। स्थानीय विकास खण्ड सभागार में मंगलवार दोपहर विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की धर्म पत्नी श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के रूप में दसूरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया।
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने मंगलवार को लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ
- श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय दूसरी बार चुनी गयीं इटवा विकास खण्ड की ब्लाक प्रमुख
- खुनियांव ब्लाक में रीता दूबे ने लिया ब्लाक प्रमुख का शपथ
जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रावास्तव ने श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी बीडी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया।
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय
शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हमें जो सम्मान दिया है। इसके लिये मैं सभी सम्मानित बीडीसी सदस्यों की आभारी हूँ। भविष्य में उनके सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। लोगों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं होने पायेगा।
उनके शपथ लेने से लोगों में हर्ष का माहौल रहा।
दूसरी बार ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुईं-
ज्ञात हो कि वह इटवा विकास खण्ड की दूसरी बार ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई हैं। इसके पहले वह 18 मार्च 2016 को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई थीं।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी इटवा सतीश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष इटवा ज्ञानेन्द्र कुमार राय, पूर्व प्रमुख तौलेश्वर निषाद, जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महासचिव कमरुज्जमा खां, इटवा विधान सभा महासचिव अब्दुल लतीफ, कष्ण कुमार चौधरी, राजदेव मिश्र, सुशील तिवारी, अमित दूबे, अंजुम प्रधान, राजू हसन, बबलू खान, दिनेश मिश्र के अलावा काफी संख्या में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा ब्लाक के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
खुनियांव ब्लाक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रीता दूबे ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ
इसी क्रम में खुनियांव ब्लाक परिसर में आयोजित शपथग्रहण समारोह में जिला कृषि अधिकारी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रीता दूबे पत्नी अरविन्द दूबे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। जिसमें बेसिक शिक्षामंत्री मौजूद रहे। इस दौरान एडीओ पंचायत, विकास खण्ड के कर्मचारी, ग्राम प्रधानण तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।