डा निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। छठे चरण का मतदान इटवा विधानसभा 305 में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ बताया जा रहा है।
इटवा विधानसभा 305 के कुल 9 प्रत्याशियों का भाग्य गुरुवार 3 मार्च को ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। जिसमें दो चर्चित राजनीतिज्ञ शामिल हैं।
इटवा विधानसभा 305 के प्रत्याशियों की संख्या-
कुल नौ प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी के अरशद खुर्शीद, समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी से सतीश चंद्र द्विवेदी, बहुजन समाज पार्टी से हरिशंकर सिंह, पीस पार्टी से अमित कुमार मिश्रा, आम आदमी पार्टी से करम हुसैन, जन अधिकार पार्टी से रमेश कुमार गौतम, बहुजन मुक्ति पार्टी से रामप्रकाश और आजाद उम्मीदवार रामसिंह मनई शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय तथा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी शामिल हैं। इटवा विधानसभा 305 में कुल मतदान स्थलों की संख्या 426 है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 336376 मतदाता हैं। जिसमें 180410 पुरुष मतदाता तथा 155917 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के 49 मतदाता हैं।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विधानसभा के प्रत्याशी माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने गांव पिरैला में सुबह मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश चंद्र द्विवेदी ने अपने गांव शनिचरा में मतदान किया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ग्राम परसा निवासी हरिशंकर सिंह ने श्रीमती राज देवी देवी इंटर कॉलेज खुनियांव में सुबह मतदान किया।
सुबह 7ः00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक मतदाता एक-एक कर आते और मतदान करके जाते रहे। सुबह 9ः00 बजे के बाद जब धूप चटक हुई तो मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई। मतदाता लाइन में लगकर शांतिपूर्वक वोट देकर जाते रहे। शाम 06ः00 बजे तक मतदान हुआ।
मतदान में कुछ चीजें रही यादगार-
लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए मतदान स्थलों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। जिसके लिए मतदाताओं ने प्रशंसा किया और धन्यवाद दिया। अनेकों मतदाताओं ने नाम कट जाने के कारण वोट न दे पाने की शिकायत किया।
ग्राम मझौव्वा के मतदाता हरिओम सिंह सहित उनके परिवार में चार नाम कट गया। ग्राम चौबेपुर निवासी उमेश कुमार गौड़, इसी प्रकार इटवा विकास खण्ड के ग्राम झकहिया में जिला पंचायत सदस्य इरशाद अहमद, पूर्व प्रधान एजाज अहमद, अब्दुल कादिर, इकरामुद्दीन, शाकिर हुसैन, इरशाद अली, गुलशन जहां, आबिल अली सहित कुल बारह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया। जिससे वह मतदान से वंचित रह गए।
मतदाताओं का कहना था कि हम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। जिसके कारण हम लोग वोट देने से वंचित हो गए हैं। वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कर प्रकाशित करने वालों की यह घोर लापरवाही है।
मतदान में यह भी देखने में दिलचस्प रहा-
मतदान में यह भी देखने में दिलचस्प रहा कि मतदान के कार्य को संपन्न करने के लिए लगाए गए मतदानकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए तैनात फोर्स ने आम मतदाताओं के साथ बीमार, वृद्ध, महिला तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक जाने और वोट देने में उनका सहयोग किया। ऐसे मतदान में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाया और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।