सिद्धार्थनगर। जनपदीय एस0ओ0जी0, सर्विंलास सेल और थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 नफर रू. 25 हजार का इनामिया अन्तर्जनपदीय अभियुक्त तथा उसके गैंग के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 200 अदद नशीली गोली बरामद किया। विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
- उनके कब्जे से 10 मोटर साईकिल, 200 अदद नशीली गोली बरामद।
25 हजार का इनामिया अभियुक्त और उसके दो साथी अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने एस0ओ0जी0, सर्विलांस सेल व थाना मोहाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि गठित टीम 29 नवम्बर 2023 को चेकिंग के दौरान अहिरौली मोड़ से 01 नफर रू. 25 हजार का इनामिया अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अजय सिंह को सफेद अपाची के साथ व उसके निशानदेही पर नेउरा कोठी बाग के पास से 02 अभियुक्तों को 09 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
चोरी की बरामदशुदा मोटर साइकिलों व नशीली गोली के संबंध में थाना मोहाना पर मु0अ0सं0- 279/2023 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है। बरामद किए गए मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में जनपद के थानों व अन्य जनपदों से पुलिस जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में यह बताया-
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग सिद्धार्थनगर तथा आस पास के जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करके नेपाल में बेचते हैं। उससे प्राप्त रकम आपस में बांट लेते हैं। अजय सिंह गिरोह का सरगना है। जो चोरी करने के लिए घटनास्थल व बाइक चिह्नित करता है। आज हम लोगों ने विभिन्न जगहों से चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को नेउरा कोठी बाग थाना मोहाना में इकठ्ठा किये थे। इन मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने की योजना बना रहे थे।
इन्द्रेश कुमार पुत्र सुभद्र निवासी चुनमुनवा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर मोटरसाइकिल मिस्त्री है। जो चुराई हुई मोटरसाइकिलों के पुराने खराब पार्ट्स बदलकर नये कर देता था। जिससे अच्छी कीमत मिल जाती है।
अभियुक्त हजरत अली पुत्र नूर मो. निवासी जमुहवा टोला बनगाई थाना कपिलवस्तु की बजहा चौराहे पर बाल काटने की दुकान है।
हजरत अली की नेपाल में अच्छी जान पहचान होने के कारण ग्राहक खोजता था। अभियुक्त अजय सिंह के विरुद्ध सिद्धार्थनगर सहिंत विभिन्न जनपदों में 30 मुकदमें पंजीकृत पाये गये हैं। अजय सिंह उपरोक्त नशीली गोली खाने का आदी है। वह नशीली गोलियां स्वंय भी खाता है तथा नेपाल में अपने साथियों को बेच देता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01-अजय सिहं पुत्र अम्विका सिंह निवासी भरथुआ थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर।
02 हजरत अली पुत्र नूर मो. निवासी जमुहवा टोला बनगाई थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
03-इन्द्रेश कुमार पुत्र सुभद्र निवासी चुनमुनवा थाना व जिला सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण-
1.हिरो पैशन प्रो नम्बर UP55N6422, इंजन नम्बर- HA10ENEHF23882, चेसिस नम्बर- MBLHA10A6PHF03523
2. हिरो एच.एफ. डिलक्स नम्बर UP55S1217, इंजन नम्बर- HA11EJG9B57712, चेसिस नम्बर- MBLHA11ATG9B28221
3. हिरो स्प्लेण्डर प्रो नम्बर- UP53BW3154, इंजन नम्बर- HA10ERFHC33101, चेसिस नम्बर- MBLHA10BMFHC01669,
4. हिरो एच.एफ. डिलक्स नम्बर UP53CP3897, इंजन नम्बर- HA11EPH9H04167, चेसिस नम्बर- MBLHAR054H9H39723,
5. हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस नम्बर-UP55F7476, इंजन नम्बर- HA10EFAHG04228, चेसिस नम्बर MBLHA10EZAHG02477,
6. हिरो स्प्लेण्डर प्लस नम्बर- UP53BN2508, इंजन नम्बर- HA10ENEHB47000, चेसिस नम्बर- MBLHA10A6EHB2948,
7. हिरो स्प्लेण्डर प्लस नम्बर- UP55AJ1043, इंजन नम्बर- HA11EYMHD66981, चेसिस नम्बर- MBLHAW12XMHD83314 ,
8. हिरो एच.एफ. डिलक्स नम्बर- UP56Y5615, इंजन नम्बर- HA11ENNGL85951, चेसिस नम्बर- MBLHAR200HGL07026,
9. हिरो पैशन प्रो नम्बर- MH04JD5309, इंजन नम्बर- HA10ENDGM17372, चेसिस नम्बर- MBLHA10A6DGM02476, बरामद हुआ
10-टीवीएसअपाची नम्बर UP51BE3756 इंजन नम्बर- AE8AN2011803, चेसिस नम्बर- MD634AE80N2A11920
11-200 गोली नशीली दवा
अभियुक्त अजय सिहं का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त- अजय सिहं पुत्र अम्बिका सिंह निवासी भरथुआ थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
01-मु0अ0सं0- 102/19 धारा -411/413/379 भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- मु0अ0सं0-167/2019 धारा-174A भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
03-मु0अ0सं0-11/2023 धारा 25,25(3),3 आयुध अधिनियम थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04-मु0अ0सं0-194/2023 धारा-174A भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05-मु0अ0सं0-259/2019 धारा- 392/411 भा0द0वि थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
06-मु0अ0सं0-306 /2019 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
07-मु0अ0सं0-308/2019 धारा- 379/411 भा0द0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
08-मु0अ0सं0-174/2023 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
09-मु0अ0सं0- 857/05 धारा -392/411 भा0द0वि0 थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर ।
10-मु0अ0सं0- 268/06 धारा-394 भा0द0वि0 थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर ।
11-मु0अ0सं0-276/06 धारा-394 भा0द0वि0 थाना झगहा जनपद गोरखपुर ।
12-मु0अ0सं0- 350/06 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर ।
13-मु0अ0सं0- 501/06 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपु
14-मु0अ0सं0- 348/05 धारा- 392/411 भा0द0वि0 थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर ।
15-मु0अ0सं0- 358/06 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर ।
16-मु0अ0सं0- 263/06 धारा-392 भा0द0वि0 थाना सिकरीगजं गोरखपुर ।
17-मु0अ0सं0-251/09 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
18-मु0अ0सं0- 325/09 धारा -307 भा0द0वि0 थाना नगर जनपद बस्ती .।
19-मु0अ0सं0- 359/09 धारा- 3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर।
20-मु0अ0सं0- NIL/06 धारा- 41/411 भा0द0वि0 थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर।
21-मु0अ0सं0-49/13 धारा- 394/401/307 भा0द0वि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
22-मु0अ0सं0- 151/13 धारा-392/411 भा0द0वि0 थाना खजनी गोरखपुर ।
23-मु0अ0स0- 149/13 धारा- 379/411 भा0द0वि0 थाना खजनी गोरखपुर ।
24-मु0अ0सं0- 51/14 धारा- 3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना खजनी गोरखपुर ।
25-मु0अ0सं0- 118/13 धारा- 3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
26-मु0अ0सं0- 295/13 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
27-मु0अ0सं0- 51/13 धारा – 3/25 आर्म्स एक्ट कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
28-मु0अ0सं0- 1252/13 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर।
29-मु0अ0सं0- 13/14 धारा-419/420 भा0द0वि0 थाना मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर।
30- मु0अ0सं0-305/19 धारा-307 भा0द0वि0 थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
31-मु0अ0सं0- 279/2023 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहाना सिद्धार्थनगर।
नोट- शेष अन्य 02 अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01-जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02-शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03-सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04-हे.का. राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष धर दूबे, का. छबिराज यादव एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
05-हे.का.जनार्दन, विवेक मिश्रा सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।
06-हे.का.दिनेश चन्द यादव, का.आमरेन्द्र यादव, सिद्धार्थ सिंह, नितिन पाठक थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।