सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भदोखर में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की उपलब्धियां बतायी गयी और पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
ग्राम प्रधान भदोखर मारूफ हसन चौधरी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि वंचित लोगों तक पहुंचा जाए। सरकार ऐसे वंचित और कमजोर लोगों तक पहुंच बनाना चाहती है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं, फिर भी अभी तक उनको लाभ नहीं मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज भारत में चार करोड़ लोगों को आवास मिल चुका है। हर गरीब के पास अपना पक्का मकान होने के सपना होता है। इसे मोदी और योगी सरकार ने आवास देकर साकार किया है। हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित देश बनाएं।
इसी कडी में सचिव मनोज कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, उज्जवला योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।
केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से देश के अंदर 12 करोड़ परिवारों को शौचालय मिले, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को सुविधा दी जा रही है। यूपी में करीब 10 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया है।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसकी उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहना किया। इसके साथ कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजना की जानकारी और लाभ दिया गया। यहां विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अवर अभियंता लक्ष्मी चंद, एडीओ कोऑपरेटिव सभाजीत यादव, शिक्षामित्र एजाज अली, सहायक अध्यापक अमित, एफसी नाबार्ड राजेश कुमार, सी.एच.ओ. बृजेश कुमार दूबे, एएनएम सोनी यादव, अशोक शुक्ला, राधा देवी, आयुष्मति मिश्रा, आशा अंजू देवी, उर्मिला देवी, साधना मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।