इटवा (सिद्धार्थनगर)। विकास खंड खुनियांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अगरदीडीह में गत 03 अगस्त को महिला शिक्षामित्र ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक की चप्पल से पिटाई कर दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया और शिक्षामित्र का मानदेय अवरूद्ध करते हुए सेवा से पृथक करने का स्पष्टीकरण मांगा है।
दोनों अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र का मानदेय अवरूद्ध
प्राथमिक विद्यालय अगरदीडीह
जानकारी के अनुसार गत 03 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय अगरदीडीह में तैनात शिक्षामित्र पूनम ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार की चप्पल से पिटाई कर दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच किया।
दोषी पाए गए लोगों पर हुई कार्यवाही
जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कार्यवाही किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने महिला शिक्षामित्र पूनम का मानदेय तात्कालिक प्रभाव से अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। आपके कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए क्यों न आपको सेवा से मुक्त कर दिया जाए।
जांच आख्या के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके ऊपर आरोप लगा है कि कर्मचारी शिक्षक सेवा नियमावली के विपरीत आचरण किया जाना, महिला शिक्षामित्र से विवाद करना, शिक्षामित्र के अनुसार उसके साथ छेड़खानी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना, विभाग की छवि को धूमिल करना, पदीय दायित्व का सुचारू रूप से निर्वहन न करना, मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होना, अनुशासनहीनता करना।
निलम्बन की अवधि में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव को बीआरसी भनवापुर से संबद्ध कर दिया गया है।
सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह को भी तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन का कारण बताया गया है कि कर्मचारी शिक्षक सेवा नियमावली के विपरीत आचरण करना, महिला शिक्षामित्र से हुए विवाद का वीडियो बनाना, विभाग की छवि धूमिल करना, पदीय दायित्व का सुचारू रूप से निर्वहन न करना, मारपीट की घटना का वीडियो वायरल करना, उपस्थिति पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाना, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करना, साथी अध्यापकों एवं उच्चाधिकारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना, अनुशासनहीनता करना। निलंबन अवधि में सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह को बीआरसी लोटन से संबद्ध किया गया है।