सिद्धार्थनगर। इटवा में बिस्कोहर रोड स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वर्तमान शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रारंभ है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी, बीएड, एमए, एमएससी केमेस्ट्री आदि विषयों में प्रवेश दिया जा रहा है। जुलाई माह के अंतिम तारीख तक प्रवेश दिया जाएगा।
- महाविद्यालय के वर्तमान शिक्षा सत्र में समय से प्रवेश लें विद्यार्थी-प्राचार्य अष्टभुजा पाण्डेय
कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अष्टभुजा पाण्डेय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर से संबद्ध डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्तमान शिक्षा सत्र के अंतर्गत प्रवेश प्रारंभ है।
प्रवेश लेने के सभी इच्छुक विद्यार्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर समय से अपना प्रवेश ले लें। उन्होंने आगे बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी, बीएड, एमए, एमएससी केमेस्ट्री आदि विषयों में प्रवेश प्रारंभ है।
प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में कॉलेज आकर प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त करें और उसे भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जमा करें। किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी 9838123951, 9838908955 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे कालेज में योग्य और अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दिया जाता है। कालेज में वाहन, खेल-कूद और पुस्तकालय की सुविधा है। यहां सभी प्रायोगिक विषयों में प्रयोगशाला उपलब्ध है।
विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए वार्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। इसके साथ यहां एनएसएस की इकाई संचालित है। कालेज का अपना उच्चस्तर का शैक्षिक माहौल रहा है। अब तक यहां के कई छात्र छात्राएं सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित हो चुके हैं।