सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाए जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत इटवा में उपनिरीक्षक शाइस्ता खान ने एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के साथ स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिर भीड-भाड वाले स्थानों पर चैकिंग की गई। बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
- बाजार स्कूल व मंदिर क्षेत्र में गश्त कर शोहदों को दी गई चेतावनी
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत इटवा में थानाध्यक्ष महिला थाना/शक्ति मोबाइल/ प्रभारी इटवा में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने बताया महिला सुरक्षा टिप्स महिला उ0नि0 शाइस्ता द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत एण्टी रोमियो चेकिंग कार्यवाही के अन्तर्गत थाना इटवा के अलफारुक इण्टर, कस्बा इटवा, बिस्कोहर रोड, डा. राम मनोहर डिग्री कॉलेज, बढ़नी रोड, ऑटो स्टैंड इटवा और स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़कों, चौराहों, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गयी।
एंटी रोमियो स्क्वायड टीम एसआई शाइस्ता ने छात्राओं को दिये टिप्स-
एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी शाइस्ता खान कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान चलाकर छात्राओं व महिलाओं को जागरूक भी किया गया है। जब महिलाएं निडर होकर रहेंगी तो उनका उत्पीड़न नहीं हो सकेगा। उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। आगे कहा कि छेड़खानी व कहीं किसी अनहोनी की आशंका हो तो तुरंत महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, डायल 112, 1076 पर सूचना दें। जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान महिला आरक्षी मधु भारती, महिला पीआरडी सोनी, महिला पीआरडी संजू आदि टीम में शामिल रहीं।