News Universal, जल निकासी के समाधान हेतु तहसील दिवस में दी गयी प्रार्थना पत्र,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 गुरु गोविंद सिंह नगर तहसील वाली गली में दुकानों व मकानों के सीवर का गंदा पानी बहकर आने से गली के निवासियों तथा आने जाने वाले राजगीरों को भारी असुविधा हो रही है।

रास्ते से गुजरने वाले व्यक्तियों का दुर्गंध से दम घुटने लगता है। गली के आधा दर्जन लोगों ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

तहसील समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी डॉक्टर नादिर सलाम सहित सगीर अहमद, अकील अहमद, अब्दुल अव्वल, शफीउल्लाह, मो. हसन, मो. हाशिम, जमीरउल्लाह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी की समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग किया है।

दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि इटवा-बेलवा- बढ़नी मार्ग तिराहे के उत्तर सड़क के पश्चिम तरफ बने दुकानों और मकानों के सीवर का गंदा पानी 24 घंटे तहसील वाली गली के रास्ते में बह रहा है। कीचड़ और गंदे पानी में चलकर लोगों को गुजरना पड़ता।

जिससे जल जनित नाना प्रकार की बीमारियों और संचारी रोग फैलने का गंभीर आशंका बनी हुई है। यदि कोई बीमारी फैलती है तो शासन प्रशासन व नगर पंचायत इसका उत्तरदाई होगा। इतना ही नहीं बारिश के समय में तहसील के पूरब वाले गेट जो कि वर्तमान में बंद है।

इसके पूरब बने रास्ते पर बारिश होने पर एक फीट ऊंचा जल जमाव हो जाता है। जिससे पैदल वा दो पहिया गाड़ियों को चलने में बहुत असुविधा होती है।

लोगों ने आगे बताया कि गत 15 जुलाई 2023 को जल निकासी की समस्या के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन नगर पंचायत कर्मियों की घोर लापरवाही के कारण इस जल निकासी की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। जल निकासी की समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.