News Universal,मनबढ़ युवक ने दूसरे युवक को चाकू से गोदकर किया लहूलुहान,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। थाना कठेला समय माता अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा दुल में मंगलवार को दो युवकों के बीच कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। मनबढ़ युवक ने दूसरे युवक को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया।

खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सीएचसी इटवा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेमरा दुल निवासी 18 वर्षीय वसीउर्रहमान पुत्र वसीउल्लाह और उसी गांव के साजिद उर्फ मोन्टी पुत्र जाहिद उर्फ कल्लन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

बताया जाता है कि दोनों युवक मंगलवार को गांव में किसी दुकान पर मिले। जहां दोनों में कहासुनी हुई और साजिद ने वसीउर्रहमान के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किया। जिससे उसके शरीर में कई घाव लग गए।

वसीउर्रहमान को खून से लथपथ देखकर साजिद मौके से फरार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी इटवा लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उसके शरीर पर 6 से 8 गहरे घाव बताया जा रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कठेला पुलिस सक्रिय हो गई। मनबढ़ आरोपी युवक को झकहिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 82/2023, धारा 307 भादवि व 04/ 25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त साजिद उर्फ मोन्टी पुत्र जाहिद उर्फ कल्लन, निवासी सेमरा दुल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.