---Advertisement---

समाजवादी पार्टी की विकासवादी विचार से प्रदेश की जनता का होगा भला- कमाल

By
Last updated:
Follow Us

डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, छात्रों के हित में जो कल्याणकारी कार्य किया था। इसको आज भी प्रदेश की जनता याद कर रही है। सिर्फ समाजवादी पार्टी की विकासवादी विचार से प्रदेश की जनता का भला होगा।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता व सपा नेता कमाल अहमद ने मंगलवार को भेंटवार्ता में कही है। ज्ञात हो कि कमाल अहमद इटवा विधानसभा 305 की राजनीति में तीस प्लस वर्षां का अनुभव रखते हैं। राजनीति के उतार-चढ़ाव और अपने विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं। वर्तमान में वह स्वयं को सपा का एक जुझारू कार्यकर्ता मानते हैं। उनका कहना है कि मेरा एक ही लक्ष्य है- विधानसभा चुनाव के चक्रव्यूह को भेदकर अपने प्रत्याशी को विजय श्री दिलाना और प्रदेश में सपा की सरकार बनाना।

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय जी एक बार फिर विधायक बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा 305 तथा उत्तर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे। इसके लिए सपा का हर कार्यकर्ता पूरे तन, मन से लग कर कार्य कर रहा है।

उन्होंने ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियां सपा की लोकप्रियता को देखकर जनता में तमाम तरह का भ्रम फैला रही हैं। जनता से मेरा यही निवेदन है कि सबकी सुनें और कार्य अपने बुद्धि, विवेक से करें। किसी की बहकावे वाली बात सुनकर मन में नकारात्मक भ्रम न लाएं।

हमारी समाजवादी पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादा किया है। जैसे तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी आदि सब किसानों व प्रदेश की जनता के हित में लिए गए फैसले हैं। सरकार बनने पर सभी वादे पूरे हांंगे।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating