---Advertisement---

माता प्रसाद पाण्डेय 1526 वोटों से जीते

By
Last updated:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आ गया। इटवा विधानसभा 305 में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माता प्रसाद पाण्डेय अपने प्रतिद्वंद्वी बेसिक शिक्षामंत्री को 1526 वोटों पराजित कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय को 63631 वोट मिला। जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बेसिक शिक्षामंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी को 62105 वोट मिला। इटवा विधानसभा में कुल 09 प्रत्याशियों ने चुनाव लडा था।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिशंकर सिंह को 24613 वोट मिला। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरशद खुर्शीद को 10242 वोट, निर्दल प्रत्याशी राम सिंह मनई को 757 वोट, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम प्रकाश को 756 वोट, जन अधिकार पार्टी के रमेश कुमार गौतम को 535 वोट, आम आदमी पार्टी के करम हुसैन को 411 वोट मिला है। 1134 लोगों ने नोटा (इसमें से कोई नहीं) का बटन दबाया है।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating