सिद्धार्थनगर। डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज इटवा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन शनिवार को स्वंय सेवक और सेविकाओं ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसकी शुरूवात शिविर स्थल श्रीमती यशोदा देवी पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय इटवा सिद्धार्थनगर से की गयी।
जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर डॉ० राम मनोहर लोहिया पी० जी० कालेज इटवा सिद्धार्थनगर के प्राचार्य डॉ० अष्टभुजा पाण्डेय ने रवाना किया। रैली को हरी झण्डी दिखाने से पूर्व प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकम से समाज में जागरूकता आती है और समाज को छात्र/छात्राओं से प्रेरणा मिलती है। छात्रों की यह रैली हर प्रकार से चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने के प्रति, शिक्षा के प्रति, छूआछूत के प्रति, दहेज उन्मूलन के प्रति, पर्यावरण के प्रति, जनसंख्या के प्रति जागरूक करने का व्यापक अभियान है।
जागरूकता रैली अपने शिविर स्थल से माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज होते हुए बिसकोहर रोड से इटवा बाजार में जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार किया। स्वयं सेवक और सेविकाओं द्वारा हाथ में स्लोगन युक्त झण्डा लिए हुए जिसमें “अपनी ही सरकार है मत देना अधिकार है“ “आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से“ डरने की क्या बात है, पुलिस प्रशासन साथ है“ एक वृक्ष सौ पुत्र समान, सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, दहेज एक अभिशाप है, आदि प्रकार के जागरूकता सम्बन्धी नारों से युक्त था।
रैली इटवा चौराहे पर पहुँची जहां पर सब इंसपेक्टर संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा रैली के छात्र/छात्राओं को चौराहे पर सुरक्षा के साथ आगे बढ़ाने में मद्द की। रैली इटवा चौराहे से रामलीला मैदान तक जाकर इटवा के लोगों को जागरूक करते हुए पुनः अपने शिविर स्थल पर वापस आ गयी।
जागरूकता रैली में स्वयं सेवक और सेविकाओं में सचिन पाण्डेय, ममता, अपराजिता, ज्योति झा, राजा बाबू, दिग्विजय, अभिषेक, आयुष, मुकेश पाण्डेय के साथ प्रवक्तागणों में डॉ० नूरूल हसन, डॉ० पवन पाण्डेय, डॉ० प्रमोद, डॉ० आजम खान, बेद पाठक, विजेन्द्र शेखर, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यकम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी महाविद्यालय के शिक्षकों एवं स्वंय सेवक सेविकाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया।