सिद्धार्थनगर। बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा पर भारत रत्न संविधान निर्माता डा0 भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करके उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य तिलक राम यादव ने विस्तार पूर्वक अंबेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा साहब के पास 36 डिग्री और 09 भाषा का ज्ञान था। उन्होंने भारत के संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। वह हमेशा दलितों और पिछड़ों के बारे में उनका हक दिलाने के लिए आवाज उठाते रहते थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान, अब्दुल लतीफ, पल्लन पाण्डेय, रज्जन पाण्डेय, पुनीत कुमार गौतम, सभासद रहमतुल्लाह, मनव्वर खान, महेंद्रपाल यादव, पूर्व प्रधान दिनेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।