- यीशु मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण देकर हम सभी के गुनाहों का बोझ उठा लिया, हम उनके सदा ऋणी रहेंगे – सिस्टर आनसी
- सभी बच्चे माता-पिता और गुरूओं का सम्मान करें और यीशु मसीह द्वारा दिखाये गये नेक रास्ते पर चलें – सिस्टर आनसी
बागपत, उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत के बाघु गांव में सिस्टर आनसी ने बच्चों संग बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया। सिस्टर आनसी ने इस अवसर पर क्रिसमस की बहुत सुन्दर झांकी बनायी और परम पिता परमेश्वर की विशेष प्रार्थना की।
सिस्टर आनसी ने बताया कि ईश्वर के पुत्र यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिस्मस डे के रूप में मनाया जाता है। बताया कि प्रभु यीशु मसीह दुनिया को पाप से मुक्त करने के लिए आये थे। यीशु मसीह के हम सदा-सदा ऋणी रहेंगे।
उन्होंने क्रूस पर अपने प्राण देकर हम सभी के गुनाहों का बोझ उठा लिया। सिस्टर ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आशा, प्रेम और दया का त्यौहार है और अच्छे कर्माे का संदेश देता है। यह त्यौहार लोगों को एक साथ लाता है और एक-दूसरे के प्रति दयालु बनने के लिए प्रेरित करता है।
यह त्यौहार परमपिता परमेश्वर और प्रभु यीशु में विश्वास रखने वाले लोगों का प्रमुख त्योहार है, जिसे पूरी दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार की तैयारी 1 महीने पहले से शुरू हो जाती है। लोग घर और गिरजाघरों को लाइट, क्रिसमस ट्री और बेल से सजाना शुरू कर देते हैं।
इस दिन लोग घर में केक बनाते हैं और अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और मित्रों को खिलाकर उन्हें क्रिसमस की बधाई देते हैं। सिस्टर आनसी ने इस अवसर पर समस्त विश्व की सुख, शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उपस्थित बच्चों से अपने माता-पिता और गुरूओं का सम्मान करने, पढ़ाई मन लगाकर करने और यीशु मसीह द्वारा दिखाये गये नेक रास्ते पर चलने की बात कही।
इस अवसर पर नेशलन अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।