सिद्धार्थनगर। इटवा-बढ़नी मार्ग पर आवागमन बाधित है। बूढ़ी राप्ती नदी के मुंहचोरवा घाट पर बने पुल के दक्षिणी एप्रोच को पानी के तेज धारा ने आधे से अधिक काट दिया है। यहां अब बड़ा गड्ढ़ा बन गया है। जिससे भारी और हल्के चार और दो पहिया वाहनों का संचलान बन्द हो गया है।
जानकारी के अनुसार बाढ़ की विभीषिका में तहसील क्षेत्र के कई गांव पानी से घिर गए हैं। गांव में लोगों के घरों में पानी चला गया है। परेशानी से बचने के लिए लोग पलायन करके सूखे और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं।
बुधवार को प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इटवा-बढ़नी मार्ग पर मुंहचोरवा घाट बूढ़ी राप्ती नदी पर बने पुल के दक्षिण तरफ के एप्रोच को पानी के तेज धारा ने आधे से अधिक काट कर बडा गड्ढ़ा बना दिया है।
इटवा बढ़नी मार्ग पूरी तरह से बन्द है। प्रशासन ने सडक पर रस्सी में लाल कपडा बांध कर रास्ता बन्द कर दिया गया है। छोटे बडे सभी वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं है।
आसपास के लोग पैदल और सायकिल से बाढ़ की स्थिति देखने जाते दिख जाते हैं। प्रशासन का कहना है कि कटे हुए सडक पर से, बहते हुए पानी की धारा को पार करके यात्रा करने की साहस दिखाकर अपना जान जोखिम में न डालें। जरा सी असावधानी होने पर जान जाने की संभावना बनी रहती है। सावधान रहे और सुरक्षित रहें।