ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला, ब्लाक संसाधन केन्द्र इटवा,सिद्धार्थनगर समाचार,siddharthnagar news,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशित लक्ष्य को पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जानकारी दी गयी।

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशी मणि पाण्डेय, मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशी मणि पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शासन की मंशानुरूप पाठन पाठन होना चाहिए। जहां संसाधनों को पूरा करने की आवश्यकता है। विभाग द्वारा बताए जाने पर वहां कायाकल्प का कार्य कराया जाएगा।

इसी कडी में इटवा नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल ने कहा कि बच्चों की अच्छी सुविधा हेतु कई विद्यालायों का कायाकल्प कराया गया है। जिससे शैक्षिक कार्य करने में आसानी हो। उन्होंने आगे बताया कि अमौना, इटवा, सरपोका, पेडारी में कायाकल्प हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। धन आने पर यहां भी कायाकल्प का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।

इसी कडी में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन पर विस्तार से जानकारी दिया।उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन का कार्य हर हाल में 25,26,27 नवम्बर तक पूरा करना है।

इसी कडी में एआरपी अजीत चौधरी ने निपुण लक्ष्य के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। और एआरपी हेमंत गुप्ता ने निपुण असेस्मेंट टेस्ट पर विस्तार से जानकरी दिया। जोकि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का आगामी 29 और 30 नवम्बर को सम्पन्न होगी।

अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद, ग्राम प्रधान तथा अध्यापक अमित यादव, बंसतु, ओम प्रकाश, इन्द्रमणि त्रिपाठी, राम कुमार, इन्द्र देव मौर्य, करूणेश मौर्य, हरिश्चन्द्र, कपिल तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, सरिता उपाध्याय, मो. इमरान, मो. अलीम, मो. इसराईल, अतीकुर्रहमान, प्रमोद गिरि व बीआरसी स्टाफ अखिलेश्वर मिश्रा, प्रिंस सैनी, मनोज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.