M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। दस दिनों के बाद थाना ढेबरुआ अन्तर्गत ग्राम पकडिहवा के कब्रिस्तान से मृतका की लाश निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया। मृतका के पिता ने गले में सूजन और काला निशान देख कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पीएम की मांग की थी।

रविवार को थाना ढेबरुआ अन्तर्गत ग्राम पकडिहवा के कब्रिस्तान ने मृतका शाहीन पत्नी मंजूर आलम की लाश को निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया। शाहीन को गत 15 मार्च 2024 को पकडिहवा के कब्रिस्तान में दफन किया गया था। अन्तिम संस्कार के समय पिता ने बेटी के गले में सूजन और काला निशान देखा था। उनको पक्का यकीन हो गया था कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है।

थाना कठेला समयमाता अन्तर्गत ग्राम ग्राम कठेला गर्वी, टोला लबारडीह निवासी अब्दुल हन्नान पुत्र बकरीदन ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को प्रार्थना पत्र देकर लाश को कब्र से निकाल कर पीएम कराने की मांग किया था। जिसके क्रम रविवार 24 मार्च 2024 को अधिकारियों की उपस्थिति में लाश कब्र से निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया।
मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में आप बीती बताते हुए लिखा कि उनकी बेटी शाहीन की शादी छा साल पहले पकडिहवा निवासी मंजूर आलम पुल जमाल के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही शाहीन के पति मंजूर आलम, ससुर जमाल अहमद, सास, जेठ व जेठानी अधिक दहेज के लिए तरह तरह से प्रताडित करते थे। अधिक दहेज की एवज में एक बुलेट व तीन लाख रूपये नगदी की मांग करते थे।

जबकि मैंने अपनी हैसियत के मुताबिक लड़की की शादी में दो पहिया वाहन, नगदी 70 हजार रूपये व घर का सारा सामान जिसमें डबल बेड सोफा सेट, संदूक, अनाज की टंकी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, लगभग 300 बर्तन व सोने के लगभग 01 तोला जेवर व चांदी के पायल उपरोक्त लड़के को दिया था।

अचानक 15 मार्च 2024 को मेरी लड़की की मृत्यु की सूचना मुझे मिली। तो हम अपनी लड़की के ससुराल पकडिहवा गये और अपनी लड़की को देखा तो गले में सूजन व काले धब्बे के निशान प्रतीत हो रहे थे।

हमने उन लोगों से निशान के बारे में पूछा। लेकिन वह लोग कुछ बताने से इंकार कर दिये और आनन फानन में मेरी लड़की को दफन कर दिया।

लडकी के गले में निशान और सूजन को देख कर ऐसा लग रहा था कि कि किसी तार या रस्सी से उसके गला को कस कर दबा कर उसकी हत्या की गयी है।

घटना की सूचना थाना ढेबरुआ पर दिया परन्तु न ही कार्यकाही हुई न ही प्राथमिक दर्ज हुई। तब 17 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक को ट्विटर पर ट्विट किया। पुलिस अधीक्षक ने घटना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.