सिद्धार्थनगर। थाना कठेला समय माता अंतर्गत परसा चौराहे पर गुरुवार की रात आज्ञात चोर दो दुकानों के शटर का लाक तोड़कर 28700 रूपया नकद चुराकर फरार हो गया।
ग्राम सिसवा निवासी दुर्गेश द्विवेदी परसा चौराहे पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को दुकान बंद करके शाम को वह अपने घर चले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान पर आए तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर शटर खोलकर देखा तो काउंटर से 23 हजार 5 सौ रुपया गायब था।
इसी चौराहे पर ग्राहक सेवा केन्द्र के पास नरेश यादव “यादव क्लिनिक” के नाम से अपना मेडिकल स्टोर चलते हैं। उनके भी दुकान के शटर का ताला तोड कर आज्ञात चोर वहां से भी 5 हजार 2 सौ रूपया चुरा ले गया।
बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज में चोर को सामने से आते नहीं देखा गया। कमरे में काउंटर को टार्च लेकर खगालते हुए देखा गया। जो कि आज्ञात चोर अपने हाथ में गलब पहने है और मुंह को बांधे हुए है।
इसके साथ ही उसने दो अन्य और दुकानों का ताला तोड़ा लेकिन शटर में सेंट्रल लॉक को तोड़ने में असफल रहा। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष समय माता कठेला कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।