सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत बूढ़ी राप्ती नदी के उफान से कछारी क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। बाढ़ का पानी चार दिनों से यहां के निवासियों पर अपना कहर ढ़ा रहा है।
जानकारी के अनुसार बूढ़ी राप्ती नदी के उफान से मिश्रौलिया थाना क्षेत्र से कठेला, शोहरतगढ़ और चेतिया जाने वाले मार्ग पर आवागमन हुआ बंद है। मधवापुर कला चौराहे के पूरब तरफ पीडब्ल्यूडी सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है। जबकि मधवापुर से चेतिया जाने वाला रास्ता हुआ बन्द हो चुका है।
इसी तरह मधवापुर से कठेला जाने वाले रास्ते पर भी पानी भरा है। धोबहा से कठेला जाने वाले रास्ते में बाढ़ का पानी भरा है। बूढ़ी राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर और मौजें मारती लहरों को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या पता कब कौन सी अनहोनी आ पहुंचे।
बताया जाता है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के हाट, बाजारों, चौराहों पर किराने के सामान व सब्जी के मूल्यों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
कछारी क्षेत्र के लोगों के अनुसार इटवा तहसील के बूढ़ी राप्ती पर बने अशोकवा-अमहवा बाध बुधवार रात सोनौली नानकार के पास टूटा गया। ग्रामीणों के अनुसार पानी की तेज धारा के कारण बांध टूटा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग को सूचना दिया गया था। परन्तु विभाग ने कोई सक्रियता नहीं दिखाया। थानाध्यक्ष मिश्रौलिया घनश्याम सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में सहयोग दिया।