सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने शनिवार को इटवा स्थित अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड तृतीय बलरामपुर के उपखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण में कार्यालय परिसर में गेट के पास अत्याधिक गन्दगी पाया गया। मुख्य गेट पर ताला लगा था, परन्तु साइड का छोटा गेट खुला पाया गया। कार्यालय एवं आवासीय भवन जर्जर हो गया है।
मौके पर उपस्थित सींच पर्यवेक्षक तेज बहादुर द्वारा बताया गया कि कार्यालय का भवन जर्जर हो गया है, इस कारण कार्यालय जिलादार, सरयू नहर खण्ड 3 आवासीय भवन के एक कक्ष में संचालित किया जा रहा है।
बताया गया कि कार्यालय में 01 सहायक अभियंता, 2 अवर अभियंता, 1 सींच पर्यवेक्षक एवं 1 रनर तैनात हैं। मौके सींच पर्यवेक्षक के अतिरिक्त कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। रोस्टर के अनुसार दिवस अधिकारी सहायक अभियंता प्रथम कमल किशोर के सम्बन्ध में बताया गया वो टेंडर प्रक्रिया के लिए खण्ड मुख्यालय गए हैं। उनके स्थान पर बृजेश सिंह अवर अभियंता तहसील दिवस इटवा में उपस्थित पाए गए।