सिद्धार्थनगर। थाना ए0एच0टी0यू0 व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत जिले के शोहरतगढ़ तथा ढ़ेबरूआ थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर चेकिंग किया। बालश्रम करते 03 बच्चों को उनके अभिभावक के सुपुर्द किया।
मंगलवार को थाना ए0एच0टी0यू0 व श्रम विभाग की संयुक्त टीम नेे बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत चेकिंग किया। बालश्रम कर रहे 03 बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर बालश्रम न कराने का हिदायत दिया।
थाना ए0एच0टी0यू0 और श्रम विभाग सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम ने बाल श्रम की रोकथाम हेतु थाना शोहरतगढ़ व ढेबरूआ क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर कस्बा बढ़नी में अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 03 बच्चे बालश्रम करते हुए पाए गए। बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया। बालश्रम कराने वाले दुकानदारों / परिजनों को हिदायत दी गयी कि बच्चों को स्कूल / कॉलेज भेजें।
अभियान के दौरान सभी दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया। संचालित दुकानों आदि की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बालश्रम न कराया जाए।
बालश्रम उन्मूलन अभियान में पुलिस व श्रम विभाग की टीम में उज्जवल कुमार त्रिपाठी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सिद्धार्थनगर। निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला थाना ए0एच0टी0यू0 सिद्धार्थनगर। मुख्य आरक्षी गंगेश कुमार सिंह थाना ए0एच0टी0यू0 सिद्धार्थनगर। मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार थाना ए0एच0टी0यू0 सिद्धार्थनगर शामिल रहे।