न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

इटवा,सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बा में अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के एटीएम से कैश चुराने के लिए आज्ञात चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने का दुस्साहसिक प्रसास किया।

जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित बढ़नी रोड पर मुख्य बाजार में अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड का शाखा चल रहा है। शाखा में एटीएम मशाीन लगा है। बैंक में एक दरवाजा लकडी मण्डी के रास्ते में लगा है।

शुक्रवार की रात आज्ञात चोरों ने बैंक के उत्तर लकडी के दुकान का पटरा तोड कर उसमें गैस सिलेण्डर को रख दिया।

यहीं से पाइप निकाल कर गैस कटर से पहले बैंक का शटर काटा फिर चैनल का लाक काटा उसके बाद केबिन का शीशा फोड कर अन्दर घुस गया। उसके बाद एटीएम मशीन को काट दिया। परन्तु नकदी नहीं ले जा पाया।

शनिवार की सुबह आस पास के लोगों के शटर को कटा देखा। इसकी सूचना बैंक वालों को दिया। बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया। बैंक के उच्च अधिकारी जीएम आदि मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दिया।

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर माया राम वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा श्रीयश त्रिपाठी, फोरेंसिक मोबाइल जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल किया।

बैंक कर्मचारियों के अनुसार शोलर पैनल की बैट्री डिस्चार्ज होने के कारण एटीमएम मशीन के पास लगा सीसीटीवी कैमरा बन्द था। शाखा प्रबंधक इकरार अहमद खान ने घटना की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।

एटीएम मशीन को काट कर नकदी चुराने की दुस्साहसिक घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय देखने को मिला। लोगों का कहना था कि गैस कटर से शटर को काटने की यह दूसरी घटना है।

इससे कुछ वर्ष पहले  अमर ज्वेलर्स के दुकान का शटर गैस कटर से काटर कर दुकान से सामान की चोरी हो चुकी है। यह दुकान भी मुख्य बाजार में थाने के पास है।

यह दूसरी घटना घटने पर स्थानीय व्यापारियों में अपने दुकान की सुरक्षा को लेकर भय और रोष व्याप्त है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.