सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम कपिया निवासी 06 वर्षीय बालक आदर्श पुत्र दिनेश गत सात जनवरी से गायब है। छा दिनों से गायब बालक का अब तक कहीं सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कपिया निवासी कोटेदार दिनेश उर्फ हादी का 06 वर्षीय पुत्र आदर्श गत सात जनवरी 2023 को गांव के दक्षिण क्रिकेट मैच देखने गया था। परन्तु अब तक वह घर लौट कर नहीं आया है। घर के लोग उसी दिन से बालक की तलाश कर रहे हैं।
बालक आदर्श के गायब हाने की सूचना परिजन इटवा थाना पर दिए। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस टीम ने गांव के चारां तरफ काफी खोजबीन किया। संग्रामपुर चौराहे पर कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। लेकिन फिर भी गायब बालक आदर्श के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
ग्रामीणों व परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी अब तक गायब बालक का सुराग नहीं लग पाया है। थाना क्षेत्र की पुलिस, परिजन और रिश्तेदार आसपास क्षेत्र में गायब बालक को तलाश कर थक गए तब बालक का फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर तलाश शुरू किया।
पुलिस भी सक्रियता से मामले की खोजबीन में लगी है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ज्ञात हो कि पिछले साल इसी परिवार में दिनेश के भाई की एक छोटी बच्ची गायब हुई थी। घटना के दूसरे दिन ही उस गायब बच्ची का खून से लथपथ शव गांव के बाहर मिला था। खून से लतपथ लाश मिलने पर परिवार व गांव के लोगों ने किसी जंगली जानवर सियार आदि के आक्रमण का शिकार समझकर संतोष कर लिया और उसका अन्तिम संस्कार कर दिया था।