न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। विधान सभा क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर बुधवार को सपा सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के कांग्रेसी नेता कमाल अहमद अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्याता ग्रहण कर सपा में शामिल हो गए।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आज मंहगाई आसमान पर है। तेल की कीमत पुरी दुनिया में कम है। लेकिन यह सरकार टैक्स बढ़ाकर तेल की कीमत को कम नहीं कर रही है। जब जब चुनाव आता है यह लोग हिन्दू मुसलमान की बात करेंगे और दिन भर पाकिस्तान का नाम लेंगे। चीन देश की जमीन को कब्जा कर रहा है। उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

भाजपा गरीबां के लिए नहीं काम कर रही है। सिर्फ पूंजीपतियों का लिए काम कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। पुलिस के बल पर पंचायत चुनाव में ज्यादती किया गया है। संविधान में भाजपा के लोग बदलाव करना चाहते हैं। चारां तरफ तहसील थानों और ब्लाकों में लूट मची हुई है। थाने पर बुलाकर लोगों से वसूली की जाती है।

भाजपा के गुंडई से पूरा इलाका डरा हुआ है। देश का सारा धन बड़े पूंजीपतियों के हाथ में जा रहा है। हमारे यहाँ सब मिल जुलकर आपसी भाईचारा के साथ रहते हैं। जिसको भाजपा खत्म करना चाहती है। प्लेटफॉर्म, रेलवे, जहाज आदि को बड़े लोगों के हाथ में दे दिया गया है।

जब आप सब के सहयोग से हम लोग भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटा देंगे तो दिल्ली में यह अपने आपसे हट जाएंगे। आपसी भाईचारे को बचाने के लिए हमारा साथ दीजिये।

क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एंव पूर्व सांसद मो0 मुकीम के मीडिया प्रभारी रह चुके कांग्रेसी नेता कमाल अहमद के अगुवाई में रऊफ चौधरी, कलीमुल्लाह उर्फ काका प्रधान, इबरार अहमद बी0डी0सी0, नजीबुल्लाह बी0डी0सी0, सिराज अहमद पूर्व प्रधान, इसरार अहमद पूर्व बी0डी0सी0, अब्दुल मन्नान पूर्व प्रधान, हदीसुल्लाह पूर्व प्रधान, सुनील यादव,अदील शाह बी0डी0सी0, सुखराम बी0डी0सी0,इरशाद अहमद उर्फ बल्ली,जुबेर अहमद, मुश्ताक अहमद, नियाज अहमद आदि ने समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए बुद्धवार को सदस्य्ता ग्रहण किया।

सभा की अध्यक्षता के0के0 चौधरी व संचालन अब्दुल लतीफ ने किया।

जनसभा को जिलाध्यक्ष लालजी यादव, उग्रसेन सिंह, जमील सिद्दीकी, विजय पासवान, चिनकू यादव, बेचई यादव, अजय चौधरी, उदयभान तिवारी, तौलेश्वर निषाद, बबलू खान, इमरान चौधरी, मतीउल्लाह, पारसनाथ विश्वकर्मा, दिनेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर बदरे आलम, शाहिद हुसैन, हरिनारायण यादव, बबलू पाठक, नूर आलम, अहमद अली, वेद प्रकाश मिश्रा, संदीप द्विवेदी,शकील प्रधान, जमाल प्रधान, भीखा, अबसार अहमद, अकबाल, सतीश पांडेय, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.