News Universal, कांग्रेस पार्टी ने दलित गौरव संवाद चौपाल आयोजित कर लिया संविधान की शपथ,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को इटवा तहसील क्षेत्र के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्ला चौराहे पर दलित गौरव संवाद चौपाल आयोजित किया। जिसमें दलितों से सीधा संवाद करके उनके अधिकारों को बताया गया। आज संविधान दिवस के अवसर पर इसकी सभी ने सपथ लिया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी गत दो माह पूर्व से पूरे प्रदेश में दलितों को अपने पार्टी से जोड़ने के लिए “दलित गौरव संवाद” कार्यक्रम चला रही है। जिसका उसे अब लाभ मिल रहा है। चूँकि पूर्व में दलित समाज कांग्रेस पार्टी से जुडा था। कालांतर में धीरे धीरे वह नई पार्टियों की तरफ चला गया था।

रविवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इसी कडी में शुक्ला चौराहे पर दलित गौरव संवाद चौपाल आयोजित कर दलितों के लिए पूर्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए योगदान को बताया गया। उनके अधिकारों को याद दिलाया गया। उनके पुराने सम्मान को लौटाने की बात बतायी गयी।

चौपालों में उपस्थित दलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता डा. नादिर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में दलित समाज हमेशा खुशहाल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों के हक एवं अधिकार की रक्षा किया और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया। लेकिन जबसे भाजपा सरकार आई है, तब से दलित समाज उपेक्षा का शिकार है। कांग्रेस पार्टी ने दलितों, पिछडों व अल्पसंख्कों के हक की लडाई लडी है और भविष्य में लडेगी।

कांग्रेस नेता प्रहलाद गिरि ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने दलितों के विकास और उत्थान के लिए तमाम योजनाओं को चलाया, लेकिन इस भाजपा सरकार में अनेकों योजनाएं ठप्प पड़ी हैं। आज दलित समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

News Universal,कांग्रेस पार्टी ने दलित गौरव संवाद चौपाल आयोजित कर लिया संविधान की शपथ,

इसी क्रम में जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, जिल्ले गालिब आदि ने दलित गौरव संवाद चौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए योगदान और वर्तमान नीतियों को बताया।

News Universal,कांग्रेस पार्टी ने दलित गौरव संवाद चौपाल आयोजित कर लिया संविधान की शपथ,

अन्त में संविधान दिवस के अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने हाथ बढ़ाकर एक स्वर में संविधान की शपथ लिया।

इस अवसर पर प्रह्लाद गिरि, मुकेश चौबे, अकबर अली, वसीउल्लाह हाशमी, प्रधान घोपलापुर माहताब आलम, प्रधान कमहरिया आसिफ खान सहित अन्य कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य तथा भारी संख्या में दलित समाज की महिला व पुरूष उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.