डांसर ने असलहे की किया नुमाइश,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सिद्धार्थनगर समाचार,daansar ne asalahe kee kiya numaish veediyo soshal meediya par vaayaral jaanch mein jutee pulis,siddharthnagar news,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। एक डांस कार्यक्रम में डांसर का असलहे की नुमाइश का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरूवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो की पुलिस जांच पडताल कर रही है।

डांस कार्यक्रम में डांसर का असलहे की नुमाइश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में डांसर द्वारा वहां मौजूद एक व्यक्ति के असलहा को लेकर उसकी नुमाइश की जा रही है।

जानकारों का कहना है कि कानून को हाथ में लेकर डांसर असलहे के साथ डांस कर रही है और डांसर अपने कनपटी पर लगाकर नुमाइश कर रही है। वीडियो में डांस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। जबकि थोडी सी लापरवाही होने पर किसी की जान भी जा सकती थी।

लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह हर्ष में असलहा के नुमाइश की परम्परा चल पडी तो आए दिन कार्यक्रम में असलहा लहराते लोग दिखेंगे और दुर्घटनाएं भी बढेंगी। ज्ञात हो कि बीते दिनों नगर पंचायत इटवा में भी हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें इटवा पुलिस ने जांच पडताल कर सम्बंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

जिले में आए दिन इस तरह के वीडियो पुलिस के सामने आ रहे हैं और नासमझ लोग पुलिस को खुला चौलेंज कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कठोर कार्रवाई नहीं करेगी तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

इस सम्बंध में मिश्रौलिया थाना अध्यक्ष का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.