न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम कपिया निवासी 06 वर्षीय बालक आदर्श गत सात जनवरी से गायब था। जिसकी लाश कुएं में पायी गयी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कपिया निवासी कोटेदार दिनेश उर्फ हादी का 06 वर्षीय पुत्र आदर्श गत सात जनवरी 2023 को गांव के दक्षिण क्रिकेट मैच देखने गया था। उसके बाद वह घर लौट कर नहीं गया। तब से उसके परिजन, गांव के लोग व हल्का पुलिस तलाश कर रही थी।

शनिवार को ग्राम मधवापुर तथा कपिया के सीवान में स्थित एक कुएं में उसकी लाश तैरती हुई पायी गयी।

बताया जाता है कि मधवापुर गांव के लोग अपने खेत में दवा छिड़कने गए थे। दोपहर लगभग 1ः30 बजे कुएं के पास दुर्गंध आने पर कुएं में झांक कर देखा तो एक बालक की लाश तैर रही थी। ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान के माध्यम से हल्का पुलिस को सूचना दी गयी।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ता किया। लाश को पीएम के लिए भेजने का आदेश दिया।

प्रभारी निरीक्षक इटवा बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि गत सात जनवरी को 04/2023 धारा 363 आईपीसी दर्ज कर तलाश जारी था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.