अनीस अंसारी, इटवा, सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटहरी के दो युवक गौरा घाट पर नहाते समय पानी में डूबे थे। तीसरे दिन रविवार सुबह पांच बजे एक युवक की लाश तिघरा घाट पर पानी में तैरती पायी गयी। अभी एक युवक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार गोल्हौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटहरी के दो युवक गौरा घाट पर रील बनाने गए थे। जहां नहाते समय पानी में डूबे गए। तीसरे दिन रविवार सुबह पांच बजे एक युवक राम धनी पुत्र कल्लू मौर्या 18 वर्ष की लाश तिघरा घाट पर पानी में तैरती पायी गयी। अभी एक युवक की तलाश जारी है।
खुनियांव विकास क्षेत्र के पटहरी गांव निवासी छा युवक रील बनाने गौरा घाट पर गए थे। जिसमें दो युवक घाट पर बैठे रह गए। चार युवक पानी में उतरे जिसमें दो युवक पानी से बारह निकल आए। जबकि दो युवक पहला संकित गुप्ता पुत्र नन्हू 20 वर्ष तथा दूसरा राम धनी पुत्र कल्लू मौर्या 18 वर्ष लापता हो गया।
घटना शुक्रवार सायं चार बजे की बतायी जा रही है। बताया जाता है शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से उन युवकों की तलाश की गयी। शनिवार दूसरे दिन गोताखोर की मदद से उनकी तलाश जारी रहा परन्तु युवकों का सुराग नहीं लग पाया है।
तीसरे दिन रविवार को सुबह पांच बजे एक युवक राम धनी पुत्र कल्लू मौर्या 18 वर्ष की लाश तिघरा घाट पर तैरती पायी गयी। ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। गोल्हौरा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।