सिद्धार्थनगर। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिसंबर तक शिक्षामित्रों की ज्वलंत मुद्दों पर प्रदेश सरकार यदि सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो जनवरी के प्रथम सप्ताह से लखनऊ में डेरा डालो, घेरा डालो के तहत विशाल धरना प्रदर्शन के लिए शिक्षामित्र बाध्य होंगे।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है। उन्होंने आगे बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र दो दशकों से अधिक समय से पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य के साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए योगदान दे रहे हैं। लेकिन शिक्षामित्रों की लम्बित मांगो पर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपेक्षा के चलते वाजिब हक नहीं दिया गया। जिसके चलते प्रदेश के शिक्षामित्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
समय समय पर अधिवेशन धरना प्रदर्शन, मांग पत्रों सहित अन्य प्रकार के माध्यम से प्रदेश सरकार को अवगत कराने के उपरांत भी सिर्फ कोरे आश्वासन कमेटी के नाम पर दिया जा रहा है। बेतहाशा महंगाई के इस दौर में भी छह वर्षों से अधिक समय से मानदेय में भी कोई वृद्धि नहीं हो सका है। जिसके चलते शिक्षामित्रों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस कारण प्रदेश के शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त है।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिसंबर तक हमारी ज्वलंत मुद्दों पर प्रदेश सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो जनवरी के प्रथम सप्ताह से लखनऊ में डेरा डालो, घेरा डालो के तहत विशाल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।