- वार्ड न. 08 में है जल जमाव व खडंजों पर बड़े गड्ढ़े
सिद्धार्थनगर। शनिवार को इटवा तहसील दिवस में नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर 08 में जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर मार्ग को ठीक करने व जल निकासी की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार इटवा-बढ़नी मार्ग से पश्चिम नहर पटरी पर वार्ड नम्बर 08 गुरूगोबिन्द सिंह नगर में जल जमाव की समस्याहोने से नागरिकों को भारी समस्या हो रही है। इस वार्ड नम्बर आठ में राम जानकी मन्दिर स्थित है।
यह मार्ग नहर की पटरी होकर विशुनपुर बैरा डीह में मिल जाता है। परन्तु दो दिनों की लगातार बारिश से जल निकासी का रास्ता न होने पर पानी भर गया। नहर की पटरी पर खडंजा लगा है। वह बहुत पुराना हो गया है। कई जगह बहुत बडे़ बडे़ गड्ढ़े बन गए हैं। जिससे मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं तथा आम राहगीरों को जल जमाव व बडे़ बड़े गड्ढ़ों के कारण भारी असुविधा हो रही है।
वार्ड के निवासियों में निदेश कुमार मिश्र, अमर लाल, अश्वनि सिंह, कपिल देव, जटाशंकर सोनी, पुजारी, भैयालाल, विक्रम वरूण, शंकर गुप्ता सहित दर्जनों वार्ड वासियों ने मांग किया है कि खडंजे में बने गहरे गड्ढ़ों में रोडा तथा राबिश भरने तथा जल निकासी के लिए नगर पंचायत के जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाए। जिससे श्रद्धालुओं, वार्ड वासियों सहित आम राहगीरों को आने जाने में सुविधा मिले।