News Universal,ग्राम प्रधान पर झूठे, फर्जी और मनगढ़ंत शिकायत पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खंड के ग्राम पंचायत झकहिया के वर्तमान ग्राम प्रधान के ऊपर झूठे, फर्जी और मनगढ़ंत शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में कई दर्जन ग्राम प्रधानों ने थाना कठेला समय माता पर उपस्थित होकर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। निष्पक्ष जांच कर झूठे मुकदमे को वापस लेने का एक मांग पत्र साैंपा।

  • ग्राम प्रधानों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर सौंपा मांगपत्र, दिया आल्टीमेटम

जानकारी के अनुसार इटवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झकहिया के वर्तमान ग्राम प्रधान अब्दुल्ला पुत्र फैजुल्ला और इसी गांव के उनके दो साथी अताउल्लाह पुत्र अब्दुल हई, महबूब उर्फ बब्बू पुत्र मकसूद के ऊपर उन्हीं के गांव की एक महिला की झूठी, फर्जी और मनगढ़ंत शिकायत पर 376 डी, 342, 323, 307 व 3(2)फाइव का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

मुकदमा दर्ज होने की सूचना जब ग्राम प्रधानों को मिली तो कई दर्जन महिला व पुरुष ग्राम प्रधान बुधवार को थाना कटेला समय माता पर पहुंच गए। काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रधानों का कहना था कि ग्राम पंचायत झकहिया के ग्राम प्रधान और उनके साथियों पर झूठी व मनगढ़ंत शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। ग्राम प्रधान संगठन अनायास प्रधानों का उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। ग्राम प्रधानों ने मांग किया कि इस मामले की सच्चाई से निष्पक्ष जांच किया जाए।

फर्जी और मनगढ़ंत तरीके से फसाए गए उपरोक्त लोगों के ऊपर से मुकदमा नहीं हटाया जाता है तो एक सप्ताह बाद प्रधान संगठन जिला स्तर पर व्यापक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

धरना स्थल पर मौजूद ग्राम प्रधानों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर शिकायतकर्ता को मोहरा बनाकर झूठा एफआईआर उससे दर्ज कराया गया है। ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह और उनके परिवार की छवि स्वच्छ और साफ सुथरी है। वह एक सामाजिक व्यक्ति हैं। उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। हाँ गांव के एक व्यक्ति से उनका मामला चल रहा है। जिसको लेकर उनको आए दिन किसी न किसी विवाद में अनायास घसीटा जा रहा है। जोकि गलत है। ग्राम प्रधान संगठन इस प्रकार की किसी साजिश को बरदार्श नहीं करेगा।

इस अवसर पर प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष डा. पवन मिश्रा, प्रधान संघ इटवा अध्यक्ष राघेवन्द्र प्रताप सिंह व राम पारस यादव, किशोरी देवी, निजामुद्दीन, अनिल कुमार वर्मा, मो. रहीम सहित संख्या में ग्राम प्रधानगण व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.