न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

डा. निसार अहमद खाँ । सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील में स्थित उपनिबंधक कार्यालय में काफी अंतराल के बाद उपनिबंधक की तैनाती हुई है। नए उपनिबंधक अमित कुमार पाण्डेय शासन व विभाग की मंशानुसार कार्य करते हुए आवेदकों की समस्याओं के समाधान करने वाले लोकप्रिय अधिकारी बन गए हैं।

इटवा तहसील में तत्तकालीन उपनिबंधक का स्थानांतरण होने के बाद उप निबंधक का पद काफी अंतराल तक रिक्त था। यहां कोई स्थायी उपनिबंधक तैनात नहीं थे। नए उपनिबंधक अमित कुमार पाण्डेय जनपद बस्ती से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। जब से वह यहां तैनात हुए हैं तब से विभागीय कार्यां में तेजी आयी है।

बताते चलें कि उप निबंधक अमित कुमार पाण्डेय के कार्यभार ग्रहण करते ही उप निबंधक कार्यालय इटवा में आवेदकों को किसी काम के लिए बिचौलियों का सहारा कत्तई नहीं लेना पड़ रहा है। आवेदक निभ्रम होकर बड़ी ही आसानी से उनके सामने अपनी समस्या को रख सकता है।

उप निबंधक कार्यालय से संबंधित किसी भी काम के लिए आवेदकों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। जो कि लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो उप निबंधक अमित कुमार पाण्डेय को शासन की मंशानुरूप कार्य करना बेहद पसंद है।

जनचर्चा है कि वर्तमान परिवेश में अमित कुमार पाण्डेय जैसे कर्मठ, ईमानदार न्याय प्रिय व मृदुल स्वभाव के अधिकारी माने जा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि इटवा उप निबंधक कार्यालय के ऐसे पहले उप निबंधक हैं जो कि अपनी ईमानदारी व सरल स्वभाव की वजह से आवेदकों के दिलों में अच्छा खासा छाप छोड़ रहे हैं। अमित कुमार पाण्डेय जैसे ही अधिकारी की उपनिबंधक कार्यालय इटवा में बेहद जरूरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.