News Universal, बांसी में भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

बांसी । रविवार को दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय बैठक बांसी ब्लॉक सभागार में की गई।

सर्वप्रथम बौद्ध भिक्षु विवेकानंद ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराया। श्रद्धालुओं ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा के बस्ती मण्डल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा कि आज हमारा संगठन बहुत तेजी से पूरे भारत में कार्य कर रहा है।

संगठन का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धम्म और बाबा साहब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है और बहुत जल्द पूरा भारत बौद्ध मय हो जायेगा।

जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत बनाने में अपना ऊर्जा लगाये। क्योंकि भारत की 75% आबादी गांवो में बसती है। सभी तहसील अध्यक्ष जल्द से जल्द ग्राम ईकाई का गठन कर लें।

लार्ड बुद्धा नेशनल चैरिटेबल  ट्रस्ट के चेयरमैन जयकिशोर गौतम ने कहा कि बुद्ध के विचार पूरी दुनिया में महान हैं। बुद्ध धम्म को विश्व के तमाम देश के लोगों ने अंगीकार किये।बुद्ध के विचारों को अपनाकर अपने समाज का उन्नति कर रहें।

सफल संचालन जिला महासचिव चन्द्रिका प्रसाद गौतम ने किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डा.जेपी बौद्ध, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, जिला सचिव अरूण कुमार भारती, इटवा अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, बांसी अध्यक्ष राधेश्याम बौद्ध, रत्न सागर, लालजी, ओमप्रकाश गौतम, सर्वजीत भारती, दीपक पुनिया, पंकज कपूर, जगराम बौद्ध, हरीश आर्या, धनीराम गौतम, श्रीचंद, अश्विनी कुमार, चन्द्र प्रकाश, सुशील, जोखू प्रसाद, राम वृक्ष, राम सुभग, राम अधारे एवं मग्घू प्रसाद आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.