News Universal,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति बैठक सम्पन्न,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय पोषण समिति बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को सम्पन्न हुई।

जिला स्तरीय पोषण समिति बैठक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने डीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ./सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन करायें। गर्भवती महिलाओं को समय से पोषाहार उपलब्ध करायें तथा बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया।

इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर पर आधार सीडिंग तथा सभी सूचनाओं को अपलोड कराने का निर्देश दिया तथा पंजीकृत बच्चों का शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया।

कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषित बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु तथा अति कुपोषित बच्चों तथा गम्भीर बीमार बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा को निर्देश दिया कि एनीमिया ग्रसित बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें आयरन की गोली उपलब्ध करायें। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। जिलाधिकारी ने सास बहू सम्मेलन की प्रोत्साहन धनराशि को समय से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर पर सूचना अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डी.सी.एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.